चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 15 खिलाड़ी पाकिस्तान में गाड़ेंगे तिरंगा

author-image
Nishant Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 15 खिलाड़ी पाकिस्तान में गाड़ेंगे तिरंगा

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया को अब अगले साल चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेलनी है, जिसकी मेजबानी फिलहाल पाकिस्तान के कंधों पर है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन इतना तो तय है कि टीम इंडिया इस ICC टूर्नामेंट में जरूर खेलेगी। ऐसे में टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम कैसी होगी। BCCI ने कहीं न कहीं इसकी जानकारी दे दी है। आइए आपको बताते हैं कि यह टीम कैसी होगी...

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया पर अपडेट

  • आपको बता दें कि BCCI सचिव जाह शाह ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की बधाई दी।
  • इसके साथ ही उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर भी भविष्यवाणी की।
  • उन्होंने कहा कि अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीतेगी।
  • उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया। उनके इस बयान से एक बात तो साफ हो गई कि भारत अगले दो बड़े इवेंट रोहित शर्मा की कप्तानी और हार्दिक पांड्या की उपकप्तानी में खेलेगा।

इन खिलाड़ियों की जगह तय

  • इसके अलावा अगर अन्य सदस्यों की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की टीम में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह का भी नाम आने वाला है।
  • इनके अलावा राहुल ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया की टीम का हिस्सा बनने वाले हैं।
  • नए खिलाड़ियों के तौर पर अर्श दीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है।

पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित शेड्यूल

  • ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के अपने सभी मैच लाहौर में खेलने हैं।
  • टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
  • दूसरा मैच 23 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच 1 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है।

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के रास्ते में रोड़ा बना विराट का भतीजा, टीम इंडिया को जिता चुका है सीरीज

bcci icc team india Champions trophy 2025