एशिया कप 2025 का शेड्यूल आते ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, इन 2 स्टार्स प्लेयर्स को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 27 Jul 2025, 10:46 AM | Updated - 27 Jul 2025, 10:51 AM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. दो साल के बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदार यूएई को सौंपी गई. वहीं, अब इसका शेड्यूल भी सामना आया गया है. नौ सितंबर से 28 सितंबर तक एशिया कप के आगामी संस्करण का आयोजन होगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 14 सितंबर को होगा.
इस बीच अब टीम इंडिया को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई है. एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दो स्टार खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है. इन दोनों की मौजूदगी में टीम अपना नौवां खिताब जीतना चाहेगी.
Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां अब तेज़ी से शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में एशिया क्रिकेट काउंसिल ने सभी देशो के क्रिकेट बोर्ड के साथ बैठक की थी, जिसमें टूर्नामेंट के शेड्यूल पर बातचीत हुई. इसके बाद एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा करते हुए बताया कि एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा.
इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं, अब क्रिकेट प्रेमियों के बीच टीम इंडिया को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस कड़ी में दो ऐसे धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं जो मार्की टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. इन दोनों पर टीम का नेतृत्व करने का भार होगा.
Asia Cup 2025 में बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे ये 2 स्टार खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एसीसी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त करेगा. इस साल टूर्नामेंट 20 ओवर में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम की कमान स्काई के हाथो में होगी. पिछले साल रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद उन्हें इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था.
उनकी अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आए हैं. इस दौरान टीम गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में कमाल की दिखी है. अब एक बार फिर नेतृत्व वाली बवाल मचाने की कोशिश करेगी. उनकी कप्तानी में भारत ने 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 18 उसने जीते. जबकि चार में हार झेली.
टीम को जीता सकते हैं Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे, जबकि उनके डिप्टी की भूमिका निभाएंगे युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में बतौर कप्तान गिल ने नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले आईपीएल में भी बतौर कप्तान वह कमाल के नजर आए थे.
शांत स्वभाव, तकनीकी दक्षता और मैच सिचुएशन को पढ़ने की उनकी समझ उन्हें उपकप्तानी के लिए उपयुक्त बनाती है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा जैसे सीनियर्स की गैरमौजूदगी में गिल और सूर्यकुमार की जोड़ी भारत को उसका नौवां एशिया कप खिताब दिलाने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी.
- एशिया कप 2025 की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को मिली है, टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा; भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा.
- BCCI सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त करने का फैसला कर सकता है.
- टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए अहम साबित होगा.
- टीम में गिल, यशस्वी, अभिषेक, रिंकू, जितेश, हार्दिक, कुलदीप, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा और मैच विनर खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.
- सूर्य-गिल की अगुवाई में टीम इंडिया अपना 9वां एशिया कप खिताब जीतने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी.
Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, 9 सितंबर से शुरुआत, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर