अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, तो 150 से ज्यादा रफ्तार वाले 4 गेंदबाज शामिल

Published - 18 Jul 2023, 04:19 AM

अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय Team India, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, तो 150 से ज्य...

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान टीम के बीच जून में तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली थी लेकिन टीम इंडिया (Team India) के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से इस दौरे को टाल दिया गया है. अब भारत और अफगानिस्तान के बीच ये सीरीज वनडे विश्व कप के बाद होगी यानि जनवरी 2024 में होगी. आईए देखते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कैसी 15 सदस्यीय टीम चुन सकते हैं.

बुमराह को कप्तानी, इन बल्लेबाजों को मौका

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है. इसके अलावा टीम में ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, के एल राहुल शामिल होंगे. राहुल को उपकप्तान बनाया जा सकता है. बतौर ऑलराउंडर दो खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. ये दो ऑलराउंडर होंगे हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल.

इन गेंदबाजों को मौका

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

जसप्रीत बुमराह कप्तानी के साथ साथ टीम इंडिया (Team India) के अहम गेंदबाज भी होंगे. इसके अलावा टीम में 3 अन्य तेज गेंदबाजों को भी मौका दिया जा सकता है. ये तीन तेज गेंदबाज होंगे मुकेश कुमार, आवेश खान और उमरान मलिक. इन तीनों गेंदबाजों को मौजूदा दौर में टीम इंडिया के भविष्य के रुप में देखा जा रहा है.

इसके अलावा दो स्पिनर्स को भी शामिल किया जाएगा. पहले स्पिनर होंगे कुलदीप यादव जबकि दूसरे स्पिनर के रुप में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. वरुण चक्रवर्ती IPL में कोलकाता की तरफ से खेलते हैं और IPL 2023 में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मुकेश कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी ने फोड़ा लंकाई बल्लेबाज का सिर, फिर LIVE मैच में हुआ जमकर ड्रामा

Tagged:

team india IND vs AFG