Team India, India vs Zimbabwe , Ind vs Zim

Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ियों फिलहाल का सारा ध्यान अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. आईसीसी ईवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. आईसीसी मेगा इवेंट के बाद भारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैं. कोच से लेकर कप्तान तक सब कुछ बदला जाने वाला है.

जून में मेगा इवेंट के बाद, भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की यात्रा करेगी जहां वे मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की श्रृंखला खेलेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि भारतीय टीम जिमेबावे स्ट्रिंग पर कैसी होगी. साथ ही किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. आइये इस सवाल का जवाब देते हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ Team India में होंगे बदलाव

  • भारतऔर जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी. फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा.
  • अगर टीम इंडिया (Team India ) की बात करें तो मैं यहां मेन इन ब्लू  बिल्कुल बदला हुआ नजर आऊंगा. जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोच राहुल द्रविड़ की जगह नया कोच भी नजर आने वाला है.
  • आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में उनकी जगह कोई नया दिग्गज यह जिम्मेदारी संभालता नजर आएगा.
  • खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी सीरीज में नजर नहीं आएंगे.

केएल राहुल संभाल सकते हैं भारत की कमान

  • चर्चा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
  • टी20 क्रिकेट से उनके संन्यास की शुरुआत जिम्बाब्वे सीरीज से होगी.
  • ज्यादा संभावना है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India ) मौका मिलेगा, जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है.
  • अगर कप्तानी की बात करें तो केएल राहुल इसका प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. आपको बता दें कि यहां वर्कलोड को मैनेज करने के चलते हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है.

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की हो सकती है वापसी

  • अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया (Team India ) में वापसी हो सकती है.
  • मालूम हो कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
  • लेकिन सीनियर होने के नाते इन दोनों को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में चुना जा सकता है.
  • इसके अलावा अगर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा को ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर आराम दिया जाता है तो अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
  • दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं
  • इनके अलावा तेज गेंदबाजी में मुकेश कुमार, टी नटराजन, मयंक यादव को जगह मिल सकती है. वहीं चयनकर्ता रवि विश्नाई और साई किशोर पर भी बड़ा दांव खेल सकते हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय Team India

शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मयंक यादव, रवि विश्नाई, साई किशोर .

 

ये भी पढ़ें  : इंग्लैंड के बाद अब टीम इंडिया के यह खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप के चलते छोड़ेंगे IPL, इस दिन होंगे नए मिशन के लिए रवाना