ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने भी किया अपनी T20 सीरीज 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! ऋषभ पंत बने कप्तान, तो इन 7 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने भी किया अपनी T20 सीरीज 15 सदस्यीय Team India का ऐलान! ऋषभ पंत बने कप्तान

Team India: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही है. इस टूर्नामेंट के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी में मैथ्यू वेड को कप्तान नियुक्त किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा के बाद सबकी निगाहें भारतीय टीम पर रहने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम.

ऋषभ पंत को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी

Rishabh Pant (4)
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस दौरान कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. साफ है कि भारतीय चयनकर्ता इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं. ऐसे में इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या , जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जड़ेजा जैसे बड़े नाम शामिल नहीं होंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया(Team India) की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिल सकती है।

चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट मैदान से बाहर

Rishabh Pant
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India)की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है. एक सड़क दुर्घटना के कारण वह लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। फिलहाल पंत बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं, जहां उनकी रिकवरी काफी तेजी से हो रही है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.

इन 7 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India)में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया में 7 ऐसे खिलाड़ियों का चयन हो सकता है, जिन्होंने अब तक भारत के लिए नहीं खेला है.

अगर इन खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें दिल्ली के सुयश शर्मा, उत्तराखंड के आकाश मधवाल, पंजाब के अभिषेक शर्मा, तमिलनाडु के साई सुदर्शन, दिल्ली के यश ढुल, विदर्भ के जितेश शर्मा और उत्तर प्रदेश के मोहसिन खान जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय Team India

अभिषेक शर्मा, यश ढुल, साई सुदर्शन, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुयश शर्मा, रवि बिश्नोई, आकाश मधवाल, मोहसिन खान, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी

ये भी पढ़ें:शिवम दुबे या अक्षर पटेल नहीं, बल्कि धोनी का चेला वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को करेगा रिप्लेस, 18 गेंदों में हिला दी दुनिया

team india india vs australia ind vs aus rishabh pant Matthew Wade