दूसरे के लिए भारत की प्लेइंग-XI में होगा बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह का कटेगा पत्ता, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
Published - 01 Jul 2025, 01:50 PM | Updated - 01 Jul 2025, 02:38 PM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पांच मैच की टेस्ट सीरीज (England vs India) के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अनुशासनहीन गेंदबाजी और घटिया फील्डिंग के चलते भारत को लीड्स टेस्ट जीतने में नाकाम रही। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी दूसरे मैच को जीतने के लिए अपनी पिछली गलतियों को सुधारना चाहेंगे।
लेकिन इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है और एजबेस्टन टेस्ट (England vs India) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
England vs India: दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल
भारत की पारी का आगाज करने के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर आ सकती है। दूसरे मैच (England vs India) में इन पर टीम को दमदार शुरुआत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 159 गेंदों में 101 रन की पारी खेली।
उनकी आक्रामक शैली इंग्लैंड की 'बैजबॉल' रणनीति का मुकाबला करने में सक्षम हैं। वहीं, अगर बात की जाए केएल राहुल की तो दूसरी पारी में उन्होंने 137 रन बनाए थे, जिसकी मदद से टीम पारी का शानदार आगाज कर पाई। वह एक अनुभवी और तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज हैं जो विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढाल सकते हैं।
बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर
दूसरे मैच (England vs India) में भारत का मध्यक्रम उसकी ताकत साबित हो सकता है। इसमें साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किये जाने की संभावना है। यह मिश्रण टीम को स्थिरता, आक्रामकता और गहराई प्रदान करता है। युवा साई सुदर्शन को टेस्ट टीम में मौका मिलना उनकी प्रतिभा का प्रमाण है। वह अपनी तकनीकी कौशल और संयम के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पिछले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
इसके बाद उनसे दूसरे मुकाबले में दमदार पारी की उम्मीद है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। लीड्स में वह 147 रन की पारी खेलने में सफल रहे थे। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत का बल्लेबाजी के लिए उतरना तय है। उनकी विस्फोटक और निडर बल्लेबाजी शैली किसी भी समय मैच का रुख पलट सकती है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ उन्होंने कोहराम मचा दिया था।
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर
एजबेस्टन मैच (England vs India) में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर टीम के दो स्टार ऑलराउंडर होंगे, जो टीम को गहरा संतुलन प्रदान करेंगे। इस टेस्ट मैच से पहले भारत के सहायक कोच ने कहा था कि टीम दूसरे मैच में दो स्पिनर के साथ उतर सकती है। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि रवींद्र जडेजा के अलावा दूसरा स्पिनर कौन होगा।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। वह स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से योगदान दे सकते हैं। नकी स्पिन रन रोकने और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में मददगार होगी। लीड्स के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
गेंदबाजी: शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
दूसरे टेस्ट मैच (England vs India) में भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है। जसप्रीत बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के ये तेज गेंदबाज अपनी गति और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। उनकी गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए एक अलग चुनौती पेश करेगी।
इसके अलावा 29 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पहले टेस्ट में वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। दोनों पारियों में उन्होंने 6 से भी ज्यादा के इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) उन्हें ड्रॉप कर वॉशिंगटन सुदंर को मौका दे सकते हैं। अर्शदीप सिंह के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
England vs India: दूसरे मैच के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
क्या आपको लगता है कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है?
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर