ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 के लिए 17 सदस्यीय Team India घोषित! रवींद्र जडेजा को मिली कप्तानी, तो इन 5 दिग्गजों का कटा पत्ता
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 के लिए 17 सदस्यीय Team India घोषित! रवींद्र जडेजा को मिली कप्तानी, तो इन 5 दिग्गजों का कटा पत्ता

Team India: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से हो रहा है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 23 नवंबर से होने वाला है. वहीं सीरीज़ का आखिरी मैच 3 दिसंबर को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का कप्तान रवींद्र जडेजा को बनाया जा सकता है, जबकि टीम इंडिया (Team India) से पांच सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है.

रवींद्र जडेजा बन सकते हैं कप्तान

Ravindra Jadeja

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का कप्तान  रवींद्र जडेजा को बनाया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद नियामित कप्तना रोहित शर्मा को आराम दिया जाएगा. ऐसे में जडेजा को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. वह लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) की ओर से तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्श कर रहे हैं.

खास बता यह है कि जडेजा न सिर्फ अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से बल्कि अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से भी विरधी टीम पर कहर बन कर टूटते हैं. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 64 टी-20 मैच खेलते हुए 457 रन बनाए हैं, जबकि 51 विकेट अपने नाम किया है.

इन 5 खिलाड़ियों का कट सकते है पत्ता

Rohit And Virat (1)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए 5 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि टी-20 सीरीज़ के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जाएगी.

इस सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह कुछ युवा खिलाड़ियो तो मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए Team India का संभावित दल

Team India (187)

शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा (कप्तान), युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान,

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: श्रीलंका और भारत के बीच पहले ही तय हो गया था एशिया कप का फाइनल, फिक्सिंग की पूरी सच्चाई आ ही गई सामने