"बस कल हमारी लाज बचा लेना", दूसरे ODI में बांग्लादेश से भिड़ने से पहले BCCI ने शेयर की प्रैक्टिस की तस्वीरें, भारतीय फैंस ने किया ट्रोल

Published - 06 Dec 2022, 01:06 PM

Team India

Team India: बांग्लादेश और भारत के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर बुधवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. जोकि भारत के लिए करो या मरो वाला मैच होने वाला है. क्योंकि मेज़बान बांग्लादेश ने भारत को श्रृंखला के पहले मैच में 1 विकेट से मात दी थी.वहीं दूसरे वनडे से पहले भारतीय खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नज़र आए. लेकिन इसके बावजूद भारतीय फैंस टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हुई Team India ट्रोल

Team India

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से भारत की प्रेक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. भारतीय खिलाड़ी उन तस्वीरों में बड़े मुकाबले से पहले मैदान में पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे हैं.

लेकिन इसके बावजूद भारतीय फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. फैंस टीम इंडिया (Team India) से काफी ज़्यादा नाखुश हैं. जिस तरह टीम का हालिया प्रदर्शन चल रहा है उससे फैंस काफी ज़्यादा निराश हैं. एक फैन ट्रोल करते हुए लिखा कि दूसरे वनडे में हमारे पसीने मत निकालना. इसके अलावा बाकी कई फैंस भी टीम को ट्रोल कर रहे थे. तो आइये ऐसे में एक बार नज़र डालते हैं फैंस की प्रतिक्रियाओं पर.

यहां पर देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/sakshamkapila1/status/1600095052478357504?s=20&t=90XUNxQ8hR3EeuyLTrofMg

यह भी पढ़े: सचिन के बाद सहवाग के बेटे को इस टीम से मिला खेलने का मौका, भारतीय स्टार विराट कोहली का है जबरा फैन

Tagged:

indian cricket team team india BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team