VIDEO: कटक से पहले नहीं देखा होगा क्रिकेट के प्रति फैंस का ऐसा जुनून, प्रैक्टिस सेशन में भी खचाखच भरा रहा स्टेडियम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Cuttack stadium packed with fans team india practice session ahead of 2nd T20 vs SA

Team India: ओडिशा स्थित कटक के बाराबती स्टेडियम में तीन सालों के लंबे इंतजार के बाद किसी तरह का इंटरनेशनल मैच आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में भला कहां टिकटें बचने वाली हैं. सुपर रविवार को फैंस भारत-अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच को देखने के लिए बेताब हैं और इसका अंदाजा आप प्रैक्टिस सेशन से ही लगा सकते हैं. बीसीसीआई की ओर से साझा किए गए हालिया वीडियो में सिर्फ टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए भी दर्शकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

प्रैक्टिस सेशन में क्रिकेट के प्रति नहीं देखा होगा आपने ऐसा जुनून

 Team India practice session in cuttack

दरअसल मुकाबले के दौरान तो फैंस और दर्शकों का स्टेडियम में मौजूद होना लाजमी है. लेकिन, हैरानी वाली बात तो यह है कि टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए भी स्टेडियम खचाखच भरा दिख रहा है. कटक के अलावा क्रिकेट के प्रति लोगों का ऐसा जुनून शायद ही आपने कहीं देखा होगा, जहां प्रैक्टिस मैच को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई.

रविवार, यानी आज भारतीय टीम अपने सीरीज का दूसरा मैच कटक स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी. लेकिन, उससे पहले शनिवार को टीम इंडिया ने मैच की तैयारी के लिए इस स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान क्रिकेट के प्रेमी स्टेडियम में आते रहे और थोड़ी ही देर में स्टेडियम फैंस से भर गया. ऐसे में अपने इन फैंस को भारतीय खिलाड़ियों ने निराश नहीं होने दिया.

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

BCCI shared the video of Team India's practice session at Cuttack Stadium

हार्दिक पांड्या से लेकर कप्तान ऋषभ पंत ने दर्शकों का मनोरंजन बड़ी-बड़ी हिट्स के साथ किया. प्रैक्टिस सेशन को देखने के बाद फैंस को भी कहीं न कहीं उम्मीद है कि रविवार को एक शानदार ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलेगा. फिलहाल टीम इंडिया कहीं न कहीं थोड़ी बहुत दबाव जरूर महसूस कर रही होगी. क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 211 रन बनाने के बाद भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) के फैंस यही उम्मीद होगी कि आज के मुकाबले में टीम कमबैक करे. बता दें कि बीसीसीआई ने खुद इस वीडियो और तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, मैच डे नहीं होने पर भी मैच डे जैसा फील हो रहा है. टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में भी स्टेडियम खचाखच भरा रहा.

IND vs SA 2nd T20 2022