भारत (Team India) और वेस्ट इंडीज़ के बीच रविवार 6 फरवरी यानी कल से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाने वाली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों मैचों का आयोजन किया जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा इस श्रृंखला में चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. पहले मुकाबले से पहले गुरुवार को भारतीय टीम (Team India) ने हल्का अभ्यास किया. लेकिन शुक्रवार को श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़ पूरी टीम ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर मेहनत की. टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहाती हुई दिखाई दे रही है.
Team India ने किया जमकर अभ्यास
#TeamIndia begin preps in Ahmedabad ahead of the ODI series against West Indies.#INDvWI pic.twitter.com/aYTd1QuexB
— BCCI (@BCCI) February 4, 2022
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले से पहले शुक्रवार को भारतीय टीम (Team India) ने नेट्स में जमकर मेहनत की है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. आपको बता दें कि, जहां भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत नेट्स में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए हैं, वहीं टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव, और उनके साथी युजवेंद्र चहल भी नेट्स में गेंदबाज़ी का अभ्यास करते नज़र आ रहे थे.
भारतीय टीम (Team India) के उभरते हुए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाज़ी का अभ्यास कर रहे थे. इसके आलावा टीम के उपकप्तान केएल राहुल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले ओडीआई के लिए उपलब्ध नहीं है इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चयन करने के बाद की थी. राहुल की जगह भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है. इस समय वे 3 दिन के क्वारंटाइन में है. ग़ौरतलब है कि राहुल और धवन की गैरमौजूदगी में पहले वनडे में रोहित के साथ पारी का आगाज़ करने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन भी आ सकते हैं.
भारतीय टीम पर मंडराए कोरोना के बादल
वेस्टइंडीज़ के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट शुरू होने से पहले ही कोरोना ने भारतीय टीम (Team India) के खेमे में दस्तक दे दी है. आपको बता दें कि, भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ बुधवार को कोरोना पॉज़िटिव आए हैं. सीरीज़ से पहले क्वारेंटीन के दौरान की गई कोविड जांच में इस बात की पुष्टि की गई है.
इतना ही नहीं बल्कि और 4 टीम के सदस्य भी कोविड जांच के दौरान पॉज़िटिव पाए गए हैं. भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी के साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप, बी लोकेश (सुरक्षा संपर्क ऑफिसर) और राजीव कुमार (मालिशिया) कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ दीपक हूडा को भी वेस्ट इंडीज़ के के खिलाफ वनडे में शामिल किया गया है.
वनडे सीरीज़ के बाद दोनों टीमों के बीच में 3 मैचों की T20I श्रृंखला भी खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी. बहरहाल, सीरीज़ के तीनों मैच कोलकाता के खूबसूरत मैदान ईडन गार्डन्स पर ही खेले जाएंगे.