भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18-22 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। एक ओर जहां कीवी टीम, मेजबान इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं Team India 3 जून को इंग्लैंड पहुंच गई थी। मगर नियमित क्वारेंटीन के बाद अब Team India के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। हालांकि अभी रविंद्र जडेजा ने प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
रविंद्र जडेजा ने शेयर की तस्वीरें
First outing in southampton🙌 #feelthevibe #india pic.twitter.com/P2TgZji0o8
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) June 6, 2021
3 जून को Team India इंग्लैंड पहुंच गई थी। जिसके बाद सख्त क्वारेंटीन के बाद अब भारतीय खिलाड़ी साउथैम्पटन के मैदान पर ट्रेनिंग शुरु कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। जडेजा ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- साउथैम्पटन में पहली आउटिंग।
हालांकि फोटो में जडेजा अकेले ही नजर आ रहे हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाई थी, जिसमें वह जॉगिन्ग करते नजर आए थे। फिलहाल खिलाड़ी अभी अलग-अलग ही ट्रेनिंग कर रहे हैं और 12 जून के बाद वह एक साथ प्रैक्टिस करते नजर आएंगे।
रविंद्र जडेजा की होगी अहम भूमिका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में Team India के रविंद्र जडेजा को चोट लग गई थी। अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। लेकिन इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लाजवाब गेंदबाजी व बल्लेबाजी करते हुए, इस बात का ऐलान कर दिया कि वह पूरी तरह फॉर्म में हैं।
अब साउथैम्पटन के मैदान पर खेली जाने वाली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में रविंद्र जडेजा की भूमिका अहम होने वाली है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अहम मुकाबले में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को साथ में मौका मिल सकता है। यदि इंग्लैंड में जडेजा के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 5 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने 42 की औसत से 16 विकेट और 2 अर्धशतक की मदद से 276 रन बनाए हैं।