संजू सैमसन-उमरान की हुई वापसी, पुजारा का कटा पत्ता, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे, टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Published - 15 Jun 2023, 07:45 AM

IND vs WI Team India possible squad for Test, ODI, T20 against West Indies, Sanju Samson Comeback

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली है। दोनों टीमें तीनों फॉर्मेट के मुकाबलों के लिए आमने-सामने होगी। दौरे की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी, जबकि आखिरी में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं, अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। कहा जा रहा है कि संजू सैमसन भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India में होगी संजू सैमसन

Sanju Samson: Team India

दरअसल, भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय मुकाबले और पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। अब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन इस टूर के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्हें टी20 सीरीज और एकदिवसीय में जगह मिल सकती है। उनके अलावा उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी सीमित ओवर की सीरीज में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

टेस्ट के लिए ये खिलाड़ी हो सकता है Team India में शामिल

Cheteshwar Pujara

जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भारतीय टीम (Team India) की दोनों पारियों के दौरान वह बल्ले से संघर्ष करते नजर आए थे। ऐसे में उनका अब वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेल पाना मुश्किल है। अगर भारतीय टीम चयनकर्ता ड्रॉप कर देते हैं तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भारतीय दल में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बीते कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। इसके अलावा केएस भरत टेस्ट में अपना स्थान बरकरार रखेंगे। जबकि मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया जा सकता है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए संभावित Team India

टेस्ट:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, केएस भरत, इशान किशन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

एकदिवसीय: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

टी20: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: जय शाह ने बना लिया मन, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे पृथ्वी शॉ

Tagged:

indian cricket team team india hardik pandya bcci cheteshwar pujara WI vs IND Sanju Samson Umran malik