Team India: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ 2 जून से होने जा रह है, जिसकी मेज़बानी इस बार आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसए को संयुक्त रूप से दी है. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 वनडे मैच के अलावा 3 टी-20 मैच का आयोजन किया जाना है.
माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा शिवम मावी, शिवम दुबे सहित, वेंकटेश अय्यर को भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है.
Ruturaj Gaikwad को कप्तानी!
चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया और शानदार शतक भी अपने नाम किया था. इसके अलावा एशियन गेम्स 2023 में उन्होंने बतौर कप्तान गोल्ड मेडल भी जीताया. इस टूर्नामेंट में गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था और एक भी मैच नहीं गंवाया था. इस लिहाज़ से बीसीसीआई उन्हें श्रीलंका दौरे पर टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तान बना सकती है.
इन तीन खिलाड़ियों को मौका
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए शिवम दुबे, शिवम मावी और वेंकटेश अय्यर को मौका मिल सकता है. शिवम दुबे ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले और दूसरे मैच में धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, उन्होंने नाबाद 60 और 63 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वे लगातार रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं शिवम मावी ने दिलिप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था और सेंट्रल ज़ोन की ओर से खेलते हुए वेस्ट ज़ोन के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2023 के अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ 135 रन बनाए थे. ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) से खेलने का मौका मिल सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर, युज़वेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और शिवम मावी
ये भी पढ़ें: ऋषभ-ईशान की वापसी तो हार्दिक के हाथों में टीम की कमान, श्रीलंका T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
ये भी पढ़ें: इस भारतीय क्रिकेटर ने पार की बदतमीजी की सारी हदें, सानिया मिर्जा को कहा- हाय गुलाब जामुन…..