युजवेन्द्र चहल को मिली कप्तानी, अर्जुन तेंदुलकर और रियान पराग को मौका, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Published - 10 Dec 2023, 12:24 PM

युजवेन्द्र चहल को मिली कप्तानी, अर्जुन तेंदुलकर और रियान पराग को मौका, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज क...

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वनडे और टी20 मुकाबलों की घोषणा की है। पिछले महीने एसएलसी ने जानकारी दी कि अगले साल भारत श्रीलंका दौरा करने वाला है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अगर दोनों टीमों के बीच ये मैच खेले जाते हैं तो संभावना है कि बीसीसीआई टी20 सीरीज के लिए नई टीम तैयार करेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में जगह मिलती है?

Team India करेगी श्रीलंका दौरा

team india t20

दरअसल, कुछ दिनों पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यानी एसएलसी ने जानकारी दी थी कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले साल श्रीलंका दौरान करने वाला है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन एकदिसवीय मुकाबले और तीन ही टी20 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने इसको लेकर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन भारत का श्रीलंका दौरा लगभग तय माना जा रहा है।

अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के टी20 सीरीज काफी अहम होगी। क्योंकि साल 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसलिए भारतीय चयनकर्ता टी20 मुकाबलों के लिए एक नई टीम तैयार कर सकते हैं। ऐसे में टीम की कमान युज़वेंद्र चहल के हाथों में सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इन खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री

Team India: Yuzvendra Chahal

युज़वेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, लेकिन हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में वह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई विश्व कप 2024 के लिए अपने अनुभवी खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहेगा। इसलिए हार्दिक पंड्या को ब्रेक मिल सकता है।

इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर, उमरान मलिक, रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है। दूसरी ओर, नीतीश राणा, टी. नटराजन और संजू सैमसन की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकूसिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और रवि बिश्नोई भी टी20 सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम:

यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा, नीतीश राणा, अर्जुन तेंदुलकर, उमरान मलिक, रियान पराग, टी. नटराजन, युज़वेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team IND vs SL Yuzvendra Chahal Tilak Varma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर