अफगानिस्तान के खिलाफ T20 टीम का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान, तो ये 5 दिग्गज हमेशा के लिए बाहर!

author-image
Nishant Kumar
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 Team India का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान, तो ये 5 दिग्गज हमेशा के लिए बाहर!

Team India: टीम इंडिया वर्तमान में विश्व कप 2023 में भाग ले रही है. द मेन इन ब्लू विश्व कप 2023 और बाद में अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. इसके बाद भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौके देंगे. आइए जानते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम इंडिया की टीम.

Team India की कप्तानी ऋषभ पंत के कंधों पर हो सकती

Rishabh Pant (4)

ऋषभ पंत चोट के कारण लगभग एक साल से क्रिकेट से बाहर हैं. वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, पंत अगले साल जनवरी तक फिट हो सकते हैं और यही कारण है कि उन्हें अफगानिस्तान सीरीज के लिए संभावितों में माना जा रहा है. वह इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं.

युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती

रोहित, हार्दिक या राहुल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी World Cup में होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, सामने आई बड़ी वजह रोहित, हार्दिक या राहुल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी World Cup में होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, सामने आई बड़ी वजह

बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. वही सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है. कहा जा रहा है कि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को एक साथ टीम इंडिया (Team India) डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2023 के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. आपको बता दें कि साल 2024 में वर्ल्ड टी20 का आयोजन होना है, ऐसे में बोर्ड इस मेगा इवेंट से पहले खिलाड़ियों को अफगानिस्तान सीरीज में परखने का मौका दे सकता है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है पहला मौका

इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले घातक बल्लेबाज यश ढुल को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के 12 टी-20 मैचों में 47.37 की औसत से 379 रन बनाए हैं. इसके अलावा ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया जा सकता है. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी काफी प्रभावित किया था.

स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा के साथ-साथ तुषारदेश पांडे को भी मौका मिलने की उम्मीद है. तुषार ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेलते हुए 21 विकेट लिए हैं, जबकि सुयश ने 10 विकेट लिए हैं. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को भी (Team India) मौका दिया जा सकता है. उन्होंने 14 मैचों में 358 रन बनाए थे.

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India

यशस्वी जयसवाल, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, यश ढुल, ऋषभ पंत (कप्तान), ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, रिकु सिंह, सुयश शर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, तुषारदेश पांडे, मोहसिन खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार . , मोहित शर्मा

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद इन 3 बड़ी सीरीज से भी बाहर हुआ हार्दिक पंड्या, अब ऋषभ पंत के साथ इस दिन करेंगे वापसी

team india india-vs-afghanistan IND vs AFG