हार्दिक होंगे कप्तान, तो पहली बार इन 3 नए-नवेले खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india possible odi squad for afghanistan tour

IND vs AFG: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज दौरा है। इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। हालांकि, अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि यह सीरीज रद्द हो सकती है। हालांकि, बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इसकी तारीख आने वाले दिनों में आएगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कैसी होगी अफगानिस्तान की टीम इंडिया की टीम।

IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे

Hardik Pandya

इस सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. खबरों के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज सहित शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों को अफगानिस्तान के खिलाफ घर में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है।

टीम में 6 सलामी बल्लेबाज शामिल होंगे

india probable squad vs afghanistan T20 series i

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा. इस सीरीज में शुभमन गिल, ईशान किशन, रितुराज, दीपक हुड्डा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। यानी कुल मिलाकर टीम इंडिया में 6 ओपनर अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इस सीरीज में यश ठाकुर, मोहसिन खान जैसे युवा गेंदबाजों को मौका मिलेगा.

IND vs AFG: अफगानिस्तान के साथ पहले सीरीज जून में होनी थी

ind vs afg

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच यह सीरीज पहले जून में खेली जानी थी. लेकिन भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के चलते अगस्त में होने वाली इस सीरीज को टाल दिया गया है. हालांकि अभी तक इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जुलाई में इस सीरीज के लिए शेड्यूल आ जाएगा।

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम

टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

team india indian cricket team hardik pandya IND vs AFG afghanistan cricket team