सचिन तेंदुलकर संभालेंगे टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी, गिल कप्तान, अर्जुन-माधवाल को बड़ा मौका, आयरलैंड दौरे पर रवाना होगी नई टीम

Published - 26 Jun 2023, 11:15 AM

सचिन तेंदुलकर संभालेंगे टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी, गिल होंगे कप्तान, अर्जुन-माधवाल को बड़ा मौका, आ...

टीम इंडिया (Team India) को अगस्त में आयरलैंड का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं 31अगस्त से ही एशिया कप की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बीसीसीआई बिजी शेड्यूल को देखते हुए इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. इस दौरे पर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को मेंटॉर या कोच बनाकर भेजा जा सकता है.

जबकि शुभमन गिल को कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है. उनके नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. तो आइये इस दौरे से पहले जान लेते हैं कि आयरलैंड दौरे के पर टीम इंडिया (Team India) की संभावित 17 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?

सचिन तेंदुलकर संभालेंगे Team India की नई जिम्मेदारी

Sachin Tendulkar

टीम इंडिया (Team India) को अगस्त में आयरलैंड 3 मैचों की सीरीज खेलनी है. जबकि इसी महीने भारत को एशिया कप में हिस्सा लेना है. तो ऐसे में हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप के लिए सीनियर खिलाड़ियों के साथ रवाना हो सकते हैं. जिसके लिए दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मेंटॉर या कोच बनाकर भेजा जा सकता है.

पिछले साल जब टीम इंडिया बुमराह की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ रिशेड्यूल 5वां टेस्ट मैच खेल रही थी. जब द्रविड भी टीम के साथ थे. तब पिछले दौरे पर हार्दिक पांड्या के साथ वीवीएस लक्षमण को हेड कोच बनाकर भेजा था. ऐसे में इस बार ये जिम्मेदारी सचिन को सौंपी जा सकती है.

शुभमन गिल को मिल सकती कप्तनी

Shubman Gill

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन बैटिंग के दम पर बहुत ही कम समय में भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है. उन्हें लगातार हर सीरीज में मौके दिए जा रहे है. जिसे वह दोनो हाथों से बटौर रहे हैं. ऐसे में गिल के हाथ आयरलैंड दौरे पर बड़ी उपलब्धि लग सकती है. एशिया कप में बतौर ऑलराउंड हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. जिसके लिए वह अगस्त में एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हो सकते है, ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में गिल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

अर्जुन तेंदुलकर और आकाश मधवाल को बड़ा मौका

अर्जुन तेंदुलकर का करियर शुरू होने से पहले ही हुआ ख़त्म जानें वजह

आयरलैंड दौरे पर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेदुलकर का मौका मिल सकता है. अर्जन ने इस साल आईपीएल में मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया. उन्होंने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने IPL 2023 में मुंबई के लिए इस सीजन में 4 मैच खेले. जिसमें काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से उन्हें आयरलैंड दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

वहीं टीम इंडिया की नई-नवेली टीम उत्तराखंड के आकाश मधवाल को भी चुना जा सकता है. उन्होंने भी इसी साल मुंबई के लिए डेब्यू किया. मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबको चौंका दिया था. उन्होंने 8 मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए. जिसमें उन्होंने एक मैच में 4 और 5 विकेट लेने का भी बड़ा करनामा किया.

आयरलैंड दौरे के खिलाफ ऐसी होगी 17 सदस्यीय टीम इंडिया: शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आकाश मधवाल, मोहसिन खान, उमरान मलिक

यह भी पढ़े: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, अब ट्रॉफी पर जीत हुई पक्की

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india sachin tendulkar IND vs IRE Arjun Temdulkar
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर