Asia Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इसी साल 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. जिसकी उलटी गितनी शुरू हो चुकी है. फैंस इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके में एक बार एशिया क्रिकेट की सबसे मजबूत कही जाने वाली भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी.
लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर अभी से माथा-पच्ची शुरू हो गई है. किन प्लेयर्स को इस साल एशिया कप में खेलने का सुनहरा मौका मिल सकता है. तो आइये इस लेख में हम आपको Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय दल के बारे में बता रहे हैं. अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऐज फैक्टर के चलते बाहर भी कर दिया जाता है तो BCCI में एशिया कप में इन युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकता है
सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं टीम की कमान
Suryakumar Yadav
टीम इंडिया के 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रोहित शर्मा का काफी करीबी माना जाता है. क्योंकि वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथी है. मैदान पर दोनों की बीच भाई जैसा रिश्ता है. इस दौरान सूर्या ने रोहित की कप्तानी में बहुत सीखा है. जिसका वह खुद भी जिक्र कर चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा 38 साल के होने के जा रहे हैं. वह खराब फिटनेस की वजह से फैंस के निशाने पर बने रहते है. यह बात तो यह कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने पर विचार विमर्श कर सकती है?
ये युवा संभाले सकते हैं ओपनिंग का मोर्चा
टीम इंडिया में इस समय सलामी बल्लेबाजों की भरमार है. जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से बहुत ही कम समय में अपनी जगह पक्की कर लगी है. उनका एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में ओपनिंग करना तय माना जा रहा है. जबकि दूसरे छोर से परिवर्तन देखने को मिल सकता है. गिल के साथ प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरूआत कर सकते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. आईपीएल में प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए खेलते है. इस खिलाड़ी को एशिया कप मे डेब्यू करने मौका मिल सकता है.
मध्य क्रम में युवा खिलाड़ी होंगे अहम कड़ी
जैसा हम पहले ही बता चुके हैं. अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऐज फैक्टर के चलते बाहर भी कर दिया जाता है. जाहिर सी बात BCCI को अपने स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को जगह देनी होगी. जिसमें कुछ नए चेहरो की एंट्री हो सकती है. जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया को अर्श पर ले जाना है.
मिडिल ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरूआत करने में पूरी तरह सक्षम है, लेकिन उनकी जगह ओपनिंग में बनती हुई दिख नहीं रही है. वह मध्य क्रम में काफी रन बना सकते हैं. उन्होंने इस पोजिशन पर CSK के लिए काफी रन बना हैं.
वहीं विकेटकीर के तौर पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एशिया कप में जितेश शर्मा (WK) को चुना जा सकता है. उन्होंने आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ -साथ स्टंपिंग से भी काफी इम्प्रेस किया था. उनके अलावा फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह और राहुल तेवतिया की एंट्री हो सकती है. दोनों बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी करने के लि जाने जाते है, जिसका फायदा टीम इंडिया को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) मिल सकता है.
मुकेश कुमार और आकाश मधवाल गेंदबाजी में दिखाएंगे जौहर
टीम इंडिया हमेशा से ही अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाती रही है. लेकिन इस समय भारतीय टीम एक बड़े बदलाब की दौरे से गुर रही है. एक समय था टीम इंडिया का मजाक बनाया जाता था कि इस टीम को 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला बॉलर नहीं मिल पाएगा.
लेकिन उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे युवा गेंदबाजों की टीम में एंट्री हो चुकी है. जो लगातार 140-145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने माद्दा रखते हैं. जबकि , मुकेश कुमार और आकाश मधवाल के पास भी बड़ा मौका होगा कि बीसीसीआई उन्हें अपने स्क्वाड में जगह दे ताकि वह एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में गेंदबाजी का लोहा मनवा सके.
Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (C), जितेश शर्मा (WK), रिंकू सिंह, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार,आकाश माधवाल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई.