वर्ल्ड कप 2023 के लिए 16 सदस्यीय युवा टीम इंडिया का ऐलान! गिल बने कप्तान, रोहित-विराट के साथ शमी-सूर्या हुए बाहर

Published - 08 Aug 2023, 11:39 AM

team india possible 16 members squad for world cup 2023 shubman gill can get captaincy

Team India: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप खेला जाना है. भारतीय टीम ने 2013 के बाद से कोई भी ICC खिताब नहीं जीता है. 2013 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से ICC खिताब से भारतीय टीम की झोली खाली है. टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिय कप 2022 और टी 20 विश्व कप 2022 में भी अच्छा नहीं रहा था.

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया (Team India) सीनियर खिलाड़ियों के बावजूद हारी थी. इसी वजह से अगले विश्व कप में बीसीसीआई सभी बड़े खिलाड़ियों को बाहर करते हुए युवा खिलाड़ियों की 16 सदस्यीय टीम चुनी सकती है.

ये खिलाड़ी होंगे बाहर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

बीसीसीआई विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया (Team India) से रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. विराट कोहली को वरिष्ठता तो बाकी खिलाड़ियों को वनडे में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया जा सकता है.

शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान

Shubman Gill
Shubman Gill

विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को बनाया जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उप-कप्तानी दी जा सकती है. बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा. ईशान किशन और संजू सैमसन के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज चुने जा सकते हैं. वहीं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के रुप में तीन ऑलराउंडर्स को जगह दी जा सकती है.

इन गेंदबाजों को दी जा सकती है भारी जिम्मेदारी

jasprit bumrah
Jasprit Bumrah

विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम से मोहम्मद शमी का पत्ता कट सकता है. उनकी जगह मुकेश कुमार की टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज होंगे. स्पिनर्स के रुप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है.

World Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें- बाबर आजम भी निकले GAY, शादी की डेट हुई फिक्स, इस पुरूष क्रिकेटर के साथ रचाने जा रहे हैं शादी!

Tagged:

shubman gill Virat Kohli team india World Cup 2023 Rohit Sharma