दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया की घोषणा, रहाणे कप्तान, सूर्या-पुजारा-हनुमा विहारी की वापसी, यूजी-रूतुरात को मिला डेब्यू!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया की घोषणा, रहाणे कप्तान, सूर्या-पुजारा-हनुमा विहारी की वापसी, यूजी-रूतुरात को मिला डेब्यू!

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज सबसे आखिर में खेली जाएगी. पहला टेस्ट दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में जबकि दूसरा टेस्ट जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के हिसाब से ये सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आईए देखते हैं इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है.

बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane

वनडे विश्व कप के बाद होने वाली इस पहली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान में परिवर्तन हो सकता है. 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी जा सकती है. रहाणे पूर्व में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और 2020-21 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत भी दिला चुके हैं.  रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम भी दिया जा सकता है.

मध्यक्रम में ये खिलाड़ी बना सकते हैं जगह

Virat Kohli

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज के रुप में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. ऋतुराज अगर प्लेइंग XI में जगह बना पाते हैं तो उनके लिए ये टेस्ट डेब्यू होगा. तीसरे ओपनर के रुप में केएल राहुल हो सकते हैं जो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं.

मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी की वापसी हो सकती है. इसके अलावा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी टीम में हो सकते हैं. दूसरे विकेटकीपर के रुप में ईशान किशन को मौका मिल सकता है.रवींद्र जडेजा टीम में एकमात्र ऑलराउंडर होंगे.

इन खिलाड़ियों को डेब्यू का मिल सकता है मौका

Yuzvendra Chahal

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान लेग स्पिनर को युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. चहल की ये डेब्यू सीरीज हो सकती है. इसके अलावा बतौर स्पिनर आर अश्विन को भी मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजों के रुप में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें- रोहित या विराट नहीं विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये खिलाड़ी, अफ्रीकी दिग्गज ने की भविष्यवाणी

ajinkya rahane team india cheteshwar pujara Yuzvendra Chahal Hanuma Vihari sa vs ind