आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया, हार्दिक कप्तान, 4 ओपनर्स को मौका, इन 5 गेंदबाजों की खुली किस्मत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india possible 15 member squad on ireland tour for t20 series

Team India: भारत में इस साल 50 ओवरों में विश्व कप खेला जाने वाला हैं, इसके बाद अगले साल 2023 वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए टीम  इंडिया (Team India) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. भारत को जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. जिसमें बीसीसीआई आयरलैंड के खिलाफ युवा टीम को मैदान पर उतार सकता है. तो चलिए इस सीरीज पहले जान लेते हैं किन प्लेयर्स को इंडिया के 15 सदस्यीय दल में जगह मिल सकती है?

ओपनिंग के लिए ये 4 खिलाड़ी है बड़े दावेदार

Shubman Gill

टी20 विश्व कप के पहले टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड दौरा काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. क्योंकि इस दौरे पर सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. अगर इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खुश कर दिया तो उन्हें स्थाई रूप में जगह मिल सकती है. बता दें कि आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया  के टी20 सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाजों के रूप में 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?

शुभमन गिल : इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. जिसकी वजह से उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौका मिल रहा है. जिस पर पूरी तरह से खरा उतर रहें हैं. गिल ने आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप अपने नाम किया. उन्होंने 17 मैचों में 3 शतक की मदद से 890 रन बनाए. जबककि 6 टी20 मैचों में 1 शतक की मदद से मात्र 202 रन ही बनाए हैं.  इस लिए गिल की जगह आयरलैंड दौरे पर पक्की सी मानी जा रही है.

ईशान किशन :  शुभमन गिल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को चुना जा सकता है. वह कई मौको पर टीम इंडिया (Team India) के लिए पारी की शुरूआत कर चुके हैं.  बता दें कि ईशान ने भारत के लिए अब तक 27 टी20 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 653 रन बनाए हैं. जबकि IPL 2023 में ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 454 रन बनाए.

ऋतुराज गायकवाड़ : ऋतुराज गायकवाड़ को भी आयरलैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है. गायकवाड़ भी पारी शुरूआत करने का माद्दा रखते हैं. आईपीएल में चेन्नई के लिए पारी की शुरूआत करते हैं. आईपीएल 2023 में भी गायकवाड़ का बल्ला खूब गरजा था. उन्होंने 16 मैचों की 15 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाए. जबकि भारत के लिए 9 टी20 मैच खेल चुका है और इस दौरान उन्होंने 135 रन बनाए हैं.

वेंकटेश अय्यर : बीसीसीआई वेंकटेश अय्यर को भी चांज से दें सकता है. क्योंकि वह टी20 स्पेशस्लिट प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं. अय्यर टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं. भारत के लिए ये खिलाड़ी 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाए हैं वहीं IPL  2023 में उन्होंने 14 मैचों में 1 शतक की मदद से 404 रन बनाए.

मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

Suryakumar Yadav

आयरलैंड दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी वेस्टइडीज के खिलाफ खेली बिजी रहेंगे. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है.  ऐसे में मध्य क्रम में कई युवा खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जिसमें दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के नाम मोहर लगाई जा सकती है.

सूर्यकुमार यादव: दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. सूर्याह टी20 स्पेशस्लिट प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं. वह इस प्रारूप में विपक्षी टीम के लिए में खौफ पैदा कर देते हैं. बता दें कि सूर्या टी20में 1675 रन बनाए हैं. जिसमें इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले. वहीं आईपीएल 2023 में की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 1 शतक की मदद से 605 रन बनाए.

संजू सैमसन :  टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाद संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ कीपरिंग करते हुए देखा जा सकता है. उन्हें इस साल श्रीलंका के खिलाफ चुना गया था लेकिन वह इंजरी के चलते वापसी नहीं कर सकें. लेकिन इस बार उनके पास वापसी का पूरा मौका होगा. बता दें कि संजू ने भारत के लिए 17 टी20 मैचों अब तक 301 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 362 रन बनाए हैं.

दीपक हुड्डा : ऑलराउंडक दीपक हुड्डा आयरलैंड के खिलाफ को मौका मिल सकता है. क्योंकि उन्होंने इस टीम के खिलाफ  पिछले दौरे पर शतक भी जड़ा था. जिसकी वजह से उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा सकता है.  बता दें कि हुड्डा ने टीम इंडिया के लिए 21 मैचों में 6 विकेट चटकाने के साथ 368 रन भी बना चुके हैं.

रिंकू सिंह : इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में रिंकू सिंह का नाम है. जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है. यहीं कारण हैं कि उन्हें टीम में मौका दिया जाने की मांग की जा रही है. मान जा रहा हैं कि आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में उनका डेब्यू हो सकता है. आईपीएल 2023 में रिंकू ने 14 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 474 रन बनाए। ये बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका भी निभा सकता है.

ऐसा हो सकता है गेंदाबाजी यूनिट

Jasprit Bumrah के बाद अब 27 साल के इस गेंदबाज का करियर हुआ बर्बाद, उमरान मलिक को देता है टक्कर Jasprit Bumrah के बाद अब 27 साल के इस गेंदबाज का करियर हुआ बर्बाद, उमरान मलिक को देता है टक्कर

अब अंत में बात टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी करते हैं कि आयरलैंड दौरे पर किन गेंदबाजों को मौका मिल सकता है और किन प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या, जिसमे 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर इतर सकते हैं. क्योंकि वह खुद भी बॉलिंग करने में पूरी तरह सक्षम हैं. बुमराह और दीपक चाहर की वापसी हो सकती है.

जसप्रीत बुमराह :  गेंदबाजी में टीम इंडिया  की रीढ़ कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सतती है. वह लंबे समय से पीठ की चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरे पर वह नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं. बता दें कि बुमराह ने भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 70 विकेट चटकाए हैं.

अर्शदीप सिंह : लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वह डेथ ओवर में अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारत के लिए ये गेंदबाज अब तक 26 टी20 मैचों में 41 विकेट अपने नाम कर चुका है. वहीं, आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किये हैं.

दीपक चाहर : दीपक चाहर को आयरलैंड दौरे पर मौका मिल सकता है. उन्होंने इस सीजन में चोट के बाद दमदार वापसी की है. दीपक भारत के लिए 24 टी20 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं. वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं.

युजवेंद्र चहल :  स्पिनर गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल को चुना जा सकता है. जिन्होंने अपनी फिरकी से बडे से बड़े बल्लेबाजों को चलता किया हैं. उन्हेंने टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है. बता दें कि चहल ने टी20 में भारत के लिए अब तक 75 मुकाबले खेले हैं और 91 विकेट चटकाए हैं. वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट झटके.

रवि बिश्नोई : दूसरे स्पिनर के रूप में  युवा गेंदबाज बिश्नोई की ओर देखा जा सकता है. उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में काफी गहरी छाप छोड़ी है. बता दें कि उन्होंने भारत के लिए टी20 में  अब तक 10 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुका है. वहीं, आईपीएल 2023 में उन्होंने 15 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए.

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह.

यह भी पढ़ें: वनडे बना टी20, USA के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज को दिखाई उसकी औकात, वर्ल्ड कप में ठोका तूफानी शतक, 39 रन से दर्ज की जीत

team india indian cricket team hardik pandya jasprit bumrah IRE vs IND IRE vs IND 2023