वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय इंडिया का ऐलान, मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 6 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे ICC टूर्नामेंट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india possible 15 member squad for world cup 2023, 6 Players can debut

क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा. शेड्यूल रिलीज किए जाने के बाद टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.

लेकिन उससे पहले माहौल काफी गरमा गया है कि प्लेयर्स को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में इस साल कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन भारतीय सरजमीं पर गहरी छाप छोड़ी है तो आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में...

World Cup 2023 में मिलेगा नया कप्तान और उपकप्तान?

Hardik Pandya-Rohit Sharma

टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. बीसीसीआई द्वारा सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी की जा रही है तो नए प्लेयर्स को भरपूर मौका दिया जा रहा है. शुभमन गिल बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी स्थाई जगह बना ली है. ऐसे में 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा से कफी किसी भी एक प्रारूर से कप्तानी ली जा सकती है.

उनके बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाे जाने की लगातार मांग की जा रही है. क्योंकि रोहित अपनी खराब फिटनेस को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं, ऐसे में रोहित के बाद पाड्या को टीम इंडिया का नया उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है. जबकि रविचंद्रन अश्विन को उपकप्तान बनाया जा सकता है.

World Cup 2023: इन युवा खिलाड़ियों के पास होगा बड़ा मौका

Sanju Samson

इस बार विश्व कप में टीम इंडिया में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों के साथ- साथ युवा खिलाड़ियों को भी इस बार मैदान में देखा जा सकता है. जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का खेलने लगभग तय है. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को देखा डा सकता है.

विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना जा सकता है. क्योंकि केएल राहुल की चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर चल रहे हैं. वह इन दिनों NCA रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं. उनका वापसी कर पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. जिनकी जगह संजू को शामिल किया जा सकता है. जबकि फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. उन्होंने आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया.

उमरान मलिक विश्व कप में दिखाएंगे रफ्तार का जादू

Umran Malik Umran Malik

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया. बीसीसीआई ने उन्हें तैयार करने के लिए काफी मेहनत की है. उन्हें लगातार द्विपक्षीय सीरीज में मौका दिया गया. ताकि विश्व कप में उन्हें तैयारी करने में किसी बाध्य का सामना नहीं करना पड़े.

बता दें कि उमरान मलिक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें हर हाल में स्क्वाड में डाल सकता है. जबकि लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह भी भारत के लिए तुरूप का इक्का साबित होंगे. इनके मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज मुख्य किरदार अदा करेंगे.

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान) संजू सैमसन (उपकप्तान), केएल राहुल, रवीद्र जडेजा, रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े: आयरलैंड T20 सीरीज के लिए भारत की C टीम ने भरी उड़ान, रोहित शर्मा का दुश्मन बना कप्तान, 4 खिलाड़ी एक साथ करेंगे डेब्यू

Rohit Sharma hardik pandya Sanju Samson World Cup 2023 Rinku Singh