IND vs AFG: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया तुरंत अपने अगले मिशन पर निकल जाएगी. यह अगला मिशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच है, जिसमें भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन में होगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने सबसे बड़े मिशन वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट जाएगी। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद बीसीसीआई अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज कराने के बारे में सोच सकता है. इस वनडे सीरीज में किन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। आइए आपको बताते हैं...
IND vs AFG: यशस्वी जयसवाल को मिलेगा मौका
बता दें कि अफगानिस्तान से होने वाली इस वनडे सीरीज को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दे रहे हैं कि वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए कई युवा खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ अलग-अलग लाइनअप में मौका मिल सकता है. अगर भारतीय टीम की बात करें तो आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि रोहित की जगह कप्तानी की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी.
IND vs AFG: यह होगा सबसे बड़ा बदलाव
इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। IPL 2023 के हीरो रिंकू सिंह को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में रन मशीन विराट कोहली की जगह मौका मिल सकता है. इसके अलावा रिंकू सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस साल अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 की औसत से 407 रन बनाए हैं. इसके अलावा अगर बात करें कि अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज कब होगी. तब यह 16 जून से 21 जून तक भारतीय सरजमीं पर होगा। हालांकि बता दें कि इस बार बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (vc), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।