रिंकू-तिलक वर्मा को मिलेगा डेब्यू, रोहित-विराट होंगे बाहर, आयरलैंड के खिलाफ टी20 के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम
Published - 23 May 2023, 10:40 AM

Table of Contents
IND vs IRE: आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया का सफर पूरी तरह से व्यस्त होने वाला है. इस साल टीम इंडिया वेस्टइंडीज़, साउथ अफ्रीका के अलावा आयरलैंड का दौरा करने वाली है. टीम इंडिया फिलहाल आईपीएल के बाद WTC फाइनल की तैयारी मे जुट जाएगी. इसके बाद वह अफगानिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज़ के साथ सीरीज़ खेलेगी. लेकिन अगस्त 2023 में टीम इंडिया आयरलैंड के साथ 3 टी-20 मैच की सीरीज़ के लिए रवाना हो जाएगी जिसका आगाज़ 18 अगस्त से होगा. ऐसे में बीसीसीआई आयरलैंड के खिलाफ कुछ इस प्रकार के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर सकती है.
रोहित नहीं हार्दिक संभाल सकते हैं कप्तानी
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिहाज़ से सिलेक्टर्स यंग खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. यंग खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. ऐसे में इन जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि यह सीरीज़ 19 अगस्त से 23 अगस्त तक खेली जाएगी. चयनकर्ता कुछ इस प्रकार के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकते हैं.
आयरलैंड के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज. मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, और मोहम्मद शमी.