एशिया कप 2023 का आयोजन इस वर्ष पाकिस्तान में होना है और पिछले कुछ महीनों से इसकी मेजबानी को लेकर बवाल हो रहा है. आपको बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए साफ कर दिया था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और तटस्थ स्थानों पर ही पाकिस्तान से खेलेगी. हालांकि एशिया कप 2023 का आयोजन स्थल शायद आने वाले दिनों में तय हो जाएगा। ऐसे में एशिया कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है? आइए इसपर एक नजर डालते हैं....
जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत चोट के कारण बाहर
बता दें कि जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है. ऐसे में कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. इस साल रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और आकाश मधवाल जैसे कई युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है।
टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे
टीम इंडिया की एशिया कप टीम की बात करें तो भारत के स्थाई कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली होंगे। वहीं, मिडिल ऑर्डर में किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। अगर ऑलराउंडर की बात करें तो यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के हाथों में होगी.
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के अलावा कोई भी युवा गेंदबाज टीम में आ सकता है. वहीं, स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे।
एशिया कप 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह, आकाश मधवाल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।