रोहित-विराट लेंगे संन्यास, गिल बनेंगे कप्तान, तो इन 8 IPL स्टार को मिलेगा मौका, वर्ल्ड कप के बाद ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 17 Jun 2023, 11:16 AM

team india possible 15 member squad after world cup 2023, Shubman Gill can got captain

Team India: इतिहास में पहली बार भारत विश्व कप की मेज़बानी पूर्ण तरीके से कर रहा है. इससे पहले भारत, पड़ोसी देश के साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन करते आया है. वहीं टीम इंडिया आने वाला विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों को शुरु कर चुकी है. टीम इंडिया इस बार विश्व कप 2023 को अपने नाम करने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी. इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे लेकिन विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो टीम इंडिया का स्क्वाड विश्व कप 2023 के बाद पूरा बदल जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान इस युवा खिलाड़ी को बनाया जा सकता है.

क्या संन्यास का ऐलान करेंगे ये खिलाड़ी?

Team India

विश्व कप 2023 के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कोहली संन्यास करने का फैसला कर सकते हैं. दोनों अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए टीम से विदा हो सकते हैं. रोहित शर्मा की उम्र की बात करें तो वे 36 साल के हो गए हैं. ऐसे में वह विश्व कप 2023 के बाद Team India से किनाराकशी कर सकते हैं.

वहीं किंग कोहली की बात करें तो वे भी 34 साल के हो चुके हैं. ऐसे में बढ़ती उम्र को और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए दोनो खिलाड़ी विश्व कप 2023 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय दल में बड़ा बदलाव हो सकता है और टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है.

शुभमन गिल को मिल सकती है ज़िम्मेदारी

Shubman Gill

शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. ऐसे में उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ कर अपना लोहा मनवाया था. इसके अलावा शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 890 रन को भी अपने नाम किया था. मौजूदा टीम इंडिया (Team India) में उनसे बेहतर विकल्प कप्तानी के तौर पर नहीं है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें विश्व कप 2023 के बाद कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकता है.

इन खिलाड़ियों ने किया है निराश

KL Rahul
गौरतलब है कि केएल राहुल इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षो में उनका प्रदर्शन भी खास नहीं है. वहीं श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं. इसके अलावा सड़क दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हुए ऋषभ पंत भी टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. इसलिए बीसींसीआई विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया से इन खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता दिखा सकती है और इन खिलाड़ियों को बदले नए युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. जिन्होंने इस सीज़न दमदार प्रदर्शन किया है.

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Sai Sudharsan
बता दें कि इस बार आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इन खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला नाम यशस्वी जायसवाल का आता है. उन्होंने इस सीज़न 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. वहीं रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने 51.71 की औसत के साथ 362 रन बनाए हैं.

वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. आकाश मधवाल से लेकर तुषार देशपांडे ने शानदार खेल दिखाया है. तुषार देशपांडे ने इस सीज़न 16 मैच में 21 विकेट को अपने नाम किया है. ऐसे में ये खिलाड़ी विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

विश्व कप के बाद Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, ईशान किशन, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, और उमरान मलिक.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली देख इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल कमा रहा करोड़ों

Tagged:

indian cricket team shubman gill Virat Kohli team india World Cup 2023 Rohit Sharma