रोहित-विराट लेंगे संन्यास, गिल बनेंगे कप्तान, तो इन 8 IPL स्टार को मिलेगा मौका, वर्ल्ड कप के बाद ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया
Published - 17 Jun 2023, 11:16 AM

Table of Contents
Team India: इतिहास में पहली बार भारत विश्व कप की मेज़बानी पूर्ण तरीके से कर रहा है. इससे पहले भारत, पड़ोसी देश के साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन करते आया है. वहीं टीम इंडिया आने वाला विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों को शुरु कर चुकी है. टीम इंडिया इस बार विश्व कप 2023 को अपने नाम करने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी. इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे लेकिन विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो टीम इंडिया का स्क्वाड विश्व कप 2023 के बाद पूरा बदल जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान इस युवा खिलाड़ी को बनाया जा सकता है.
क्या संन्यास का ऐलान करेंगे ये खिलाड़ी?
विश्व कप 2023 के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कोहली संन्यास करने का फैसला कर सकते हैं. दोनों अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए टीम से विदा हो सकते हैं. रोहित शर्मा की उम्र की बात करें तो वे 36 साल के हो गए हैं. ऐसे में वह विश्व कप 2023 के बाद Team India से किनाराकशी कर सकते हैं.
वहीं किंग कोहली की बात करें तो वे भी 34 साल के हो चुके हैं. ऐसे में बढ़ती उम्र को और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए दोनो खिलाड़ी विश्व कप 2023 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय दल में बड़ा बदलाव हो सकता है और टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है.
शुभमन गिल को मिल सकती है ज़िम्मेदारी
शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. ऐसे में उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ कर अपना लोहा मनवाया था. इसके अलावा शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 890 रन को भी अपने नाम किया था. मौजूदा टीम इंडिया (Team India) में उनसे बेहतर विकल्प कप्तानी के तौर पर नहीं है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें विश्व कप 2023 के बाद कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकता है.
इन खिलाड़ियों ने किया है निराश
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. आकाश मधवाल से लेकर तुषार देशपांडे ने शानदार खेल दिखाया है. तुषार देशपांडे ने इस सीज़न 16 मैच में 21 विकेट को अपने नाम किया है. ऐसे में ये खिलाड़ी विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
विश्व कप के बाद Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, ईशान किशन, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, और उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली देख इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल कमा रहा करोड़ों