Team India : टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के बाद वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे और टी20 सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास ले लिया है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया है. इसके साथ ही इस खिलाड़ी का रिश्ता मुंबई इंडियंस और जसप्रीत बुमराह से भी है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
Team India के खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
गुजरात के स्टार गेंदबाज रोश कलारिया ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. कलारिया ने शनिवार को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से संन्यास की घोषणा की. कलारिया ने प्रशंसकों और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि कलारिया 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी उन्मुक्त चंद ने की.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि रोश कलारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट लिखकर अपने संन्यास की घोषणा की. इस नोट में उन्होंने फैन्स और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए अपने क्रिकेट सफर के बारे में कुछ बातें कही हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी कलारिया को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'शानदार करियर के लिए बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएँ मेरे दोस्त.
रोश कलारिया का मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे
रोश कलारिया 2012 में 19 टीम इंडिया (Team India)का हिस्सा रहने के अलावा कई घरेलू टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं. उन्होंने विभिन्न घरेलू टूर्नामेंटों में भी गुजरात का प्रतिनिधित्व किया. रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले कलारिया 2016-17 सत्र में गुजरात की पहली रणजी ट्रॉफी खिताब जीत का भी हिस्सा थे।
उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 173 विकेट लिए. वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए 8 मैचों में 27 बल्लेबाजों को आउट करके सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम में भी जगह मिल गई. यूएई में हुए उस सीजन में कलारिया मुंबई के बैकअप खिलाड़ी थे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी