WI vs IND: पहले T20I मैच में इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है Team India, रोहित शर्मा के पास होगा 'मास्टरप्लान'

Published - 29 Jul 2022, 06:49 AM

WI vs IND : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शिखर धवन ने किया आवेश खान को प्लेइंग-XI से बाहर

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ंत की। भारतीय टीम ने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया कैरेबियाई टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस श्रृंखला के आगाज से पहले केएल राहुल के तौर पर टीम इंडिया को पहले ही झटका लग चुका है।

लेकिन, खुशखबरी की बात तो ये है कि उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन को इस सीरीज में शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में तवज्जो मिलेगा या नहीं आइये शुक्रवार (28 जुलाई) को होने वाले पहले टी20 मैच जानते हैं कि इस मैच के लिए टीम इंडिया की क्या हो सकती है प्लेइंग-XI ....

Team India के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

Team India

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल रोहित शर्मा के साथ दूसरे ओपनर का चुनाव होगा। केएल राहुल की अनुपस्थिति में भारत के पास दो विकल्प बचे हैं। टीम इंडिया के पास पहला बैकअप ओपनर ईशान किशन है। जबकि दूसरे, एक्सपेरिमेंटल सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं।

हालांकि रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने की अधिक संभावना पंत की है क्योंकि उनको इंग्लैंड टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर किशन से पहले चुना गया था। दो T2I0s खेलने के बाद, पंत ने अच्छा काम किया। इसलिए, उसी रणनीति के साथ, भारत पंत को रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना जारी रखना चाहेगा।

ये बल्लेबाज संभालेंगे मध्य क्रम

Deepak Hooda

टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का ऑप्शन हैं। लेकिन इन बल्लेबाजों के क्रम में टीम के कप्तान के लिए ये काफी मुश्किल होने वाला है। दीपक हुड्डा ने हाल ही में हुई वनडे सीरीज में खासा अच्छा प्रदर्शन किया।

वहीं ईशान किशन कि कप्तान शिखर धवन ने वनडे सीरीज के एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया था। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव को तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों में खेलने का मौका मिला। हालांकि उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, जिसके बाद अब टीम के कप्तान को उम्मीद होगी कि वे टी20 में अपनी दमदार फॉर्म दिखाए।

गेंदबाजी इकाई में इन्हें मिल सकता है मौका

Deepak Hooda

उपलब्ध गेंदबाजी विकल्पों में से हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है। इनमें से किसी भी गेंद को वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। रवींद्र जडेजा को चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

जबकि हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। अर्शदीप सिंह वनडे सीरीज का हिस्सा भले ही थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने पूरी सीरीज बेंच पर बैठना पड़ा।

पहले T20 के लिए ये होस सकती है Team India की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Tagged:

indian cricket team team india bcci WI vs IND T20 Series WI vs IND T20 Series 2022 July
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर