विशाखापत्तनम ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, रायपुर मैच की हार का विलेन बाहर

Published - 04 Dec 2025, 11:48 AM

Team India

Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में बाज़ी दक्षिण अफ्रीका के नाम रही। उन्होंने भारत को चार विकेट से हराकर सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतक, साथ ही केएल राहुल के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्कराम के शतक, तथा मैथ्यू ब्रीट्ज़के और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्द्धशतक की मदद से इस लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अब सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की संभावित प्लेइंग XI सामने आ चुकी है और रायपुर की हार के विलेन रहे इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है। आइए जानते हैं कि विशाखापत्तनम वनडे में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है?

विशाखापत्तनम वनडे के लिए टीम चयन: रायपुर हार के ‘विलेन’ को बाहर का रास्ता

रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 358 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय गेंदबाज़ों के कमज़ोर प्रदर्शन के चलते दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए, जिनमें सबसे खराब प्रदर्शन तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का रहा। उन्होंने भले ही दो विकेट चटकाए हों, लेकिन अपने 8.2 ओवर के स्पेल में 85 रन लुटा दिए, जिसकी वजह से मैच भारत के हाथों से निकल गया। अब इस प्रदर्शन के चलते उन्हें विशाखापत्तनम वनडे की प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

विशाखापत्तनम वनडे के लिए इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

रायपुर वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान और टीम मैनेजमेंट उनकी जगह युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल कर सकते हैं। रेड्डी अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से टीम को बेहतर संतुलन देने की क्षमता रखते हैं।

उनका ऑलराउंड कौशल टीम इंडिया (Team India) को मध्यक्रम में मजबूती के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी अतिरिक्त विकल्प प्रदान कर सकता है। ऐसे में विशाखापत्तनम वनडे के लिए नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग XI में मौका मिलना काफी हद तक संभव माना जा रहा है।

विशाखापत्तनम वनडे के लिए इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी Team India

रायपुर वनडे में शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन देखने को मिला था, जहाँ विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन शतक जड़े, जबकि कप्तान केएल राहुल ने महत्वपूर्ण अर्द्धशतक लगाकर टीम के बड़े स्कोर में अहम योगदान दिया। अब इसी शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया विशाखापत्तनम वनडे में भी एक मजबूत संयोजन के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है।

ओपनिंग में टीम इंडिया (Team India) यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की भरोसेमंद जोड़ी के साथ उतरेगी, जो तेज शुरुआत देने के लिए जानी जाती है। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान केएल राहुल टीम की रीढ़ बनेंगे, जिन्होंने पिछले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके बाद ऑलराउंड विभाग में वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा टीम को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में संतुलन प्रदान करेंगे। गेंदबाज़ी आक्रमण की जिम्मेदारी हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी, जो विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। इस तरह टीम इंडिया (Team India) एक संतुलित और मजबूत संयोजन के साथ विशाखापत्तनम में सीरीज़ जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

विशाखापत्तनम वनडे के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग-XI इस प्रकार हैं :

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़े : कोच गंभीर की इस गलती ने कटवाई टीम इंडिया की नाक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 4 विकेटों से झेली हार

Tagged:

team india IND VS SA Prasidh Krishna Nitish Kumar Reddy
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हराया और सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

तीसरा और निर्णायक वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।