तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, हर्षित-तिलक-संजू बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
Published - 01 Nov 2025, 11:09 AM | Updated - 01 Nov 2025, 11:11 AM
Table of Contents
Team India: रविवार, 2 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी होबार्ट स्थित स्टेडियम को सौंपी गई है। इससे पहले मेलबर्न में 31 अक्टूबर को कंगारुओं और भारतीय टीम (Team India) का आमना-सामना हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से बाजी मारते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लेकिन, अब भारत का लक्ष्य तीसरा टी20 जीतकर सीरीज में बराबरी करना होगा। साथ ही होबार्ट टी20 के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है, जिसमें हर्षित, तिलक और संजू को बाहर कर दिया गया है तो तीन खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री अंतिम एकदाश में करवाई गई है।
तिलक की जगह रिंकू को मौका!
एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तिलक वर्मा से मेलबर्न टी20 मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस बार गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर वह पवेलियन लौट गए। नंबर पांच पर बैटिंग करने उतरे तिलक ने मैच में दो गेंदों का सामना किया, जिसपर वह खाता तक नहीं खोल सके।
तिलक जब आउट हुए उस समय भारत (Team India) का स्कोर 4.5 ओवर में 32/4 हो गया था। हालांकि, अब तीसरे मैच में तिलक के स्थान पर रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, जिन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच एशिया कप 2025 के फाइनल में खेला था। बता दें कि, पूरे एशिया कप में रिंकू ने केवल एक गेंद खेली थी उसके अलावा वह सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे।
संजू का भी कटा पत्ता
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम (Team India) प्रबंधन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था, लेकिन इस दौरान वह 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। जिस समय संजू को संभलकर बल्लेबाजी करने की शख्त जरूरत थी, उस समय वह आड़े-तिरछे शॉट्स खेल रहे थे और इसी के चलते नाथन एलिस की अंदर आती गेंद को पढ़ने में असफल रहे जो कि उनके पैड पर जा टकराई थी।
हालांकि, संजू ने रिव्यू लेकर बचने की कोशिश जरूर की, लेकिन तकनीक में संजू आउट पाए गए और इस तरह वह वापस डग आउट की ओर लौट गए। अब तीसरे टी20 में उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है, जो आईपीएल 2025 में बल्ले से कई धमाकेदार पारियां खेलकर आ रहे हैं। साथ ही जितेश मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का अनुभव भी रखते हैं, जिसका फायदा टीम इंडिया (Team India) को मिल सकता है।
हर्षित भी आएंगे बेंच पर नजर
कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा क्रिकेटर माने जाने वाले हर्षित राणा का प्रदर्शन भी दूसरे टी20 में कुछ खास नहीं था। 23 वर्षींय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नंबर सात पर बैटिंग के लिए भेजा गया, जिसपर उन्होंने 33 गेंदों पर 106 के साधारण स्ट्राइक रेट से केवल 35 रन बनाए थे।
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 2 ओवर में 13.50 की इकॉनमी से 27 रन लुटा दिए थे, जबकि इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। खास बात यह है कि हर्षित को अर्शदीप सिंह के स्थान पर अंतिम एकादश में शामिल किया गया था, जिनके नाम भारत (Team India) के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारत 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गया था।
तीसरे टी20 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
मेलबर्न टी20 में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन होबार्ट टी20 से कोच गंभीर कर रहे प्लेइंग इलेवन से छुट्टी
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर