कोलकाता टेस्ट के साथ ही दूसरे टेस्ट के लिए भी भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, बुमराह, कुलदीप, जडेजा....

Published - 15 Nov 2025, 10:39 AM | Updated - 15 Nov 2025, 10:40 AM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मेहमान टीम के कप्तान ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन मेजबानों के सामने वह केवल 159 रन पर ढेर हो गए।

पहले टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रही है तो इसी बीच दूसरे टेस्ट के लिए भी भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। कप्तान गिल ने दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा समेत इन होनहार खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका दिया है।

कहां खेला जाएगा दूसरा मैच?

दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है तो दूसरे मैच की मेजबानी गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है।

आज से पहले यहां पर कोई टेस्ट मैच आयोजिक नहीं किया गया है, जबकि मैच भी यहां पर भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 से शुरू हो जाएगा।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के लिए यह ऐतिहासिक पल रहने वाला है, जब पहली बार यहां के दर्शक इंटरनेशनल टेस्ट मैच का आनंद लेते नजर आएंगे।

Team India: गिल, बुमराह, कुलदीप, जडेजा का खेलना तय!

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कप्तान शुभमन गिल के साथ जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है।

बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लेकर मेहमानों के बल्लेबाजों क्रम को तहस-नहस कर दिया था तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी पहली पारी में दो सफलताएं प्राप्त की थीं।

हालांकि, रवींद्र जडेजा एक भी विकेट नहीं चटका सके, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने प्रोटियाज पर लगातार दबाव बनाए रखा था। ऐसे में दूसरा टेस्ट खेलना जडेजा का तय माना जा रहा है।

IND vs SA: पहले दिन ही भारत ने कोलकाता मैच पर कसा शिकंजा, गेंदबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी दिखाया कमाल

साईं रहेंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में साईं सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह मुख्य कोच गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा है।

हालांकि, यह तय नहीं है कि सुंदर केवल एक प्रयोग है या फिर टीम (Team India) प्रबंधन उनमें नंबर तीन का बल्लेबाज खोज रहा है, क्योंकि सुंदर ने इससे पहले टेस्ट में कभी नंबर तीन पर बैटिंग नहीं की है।

लेकिन खास बात यह है कि सुंदर के नंबर तीन पर खेलने से भारत (Team India) को एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ-साथ अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को साथ में खिलाने की छूट मिल जाती है। जबकि वह सुंदर के होने के बाद तीन प्रमुख (कुलदीप, बुमराह, सिराज) गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

दूसरे टेस्ट में Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs SA सीरीज के बीच टीम के लिए आई BAD NEWS, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

Tagged:

shubman gill team india india vs south africa KOLKATA TEST
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में।

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में।