दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, 6 शादीशुदा तो 4 बैचलर खिलाड़ियों को मौका
Published - 10 Dec 2025, 11:40 AM | Updated - 10 Dec 2025, 11:57 AM
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच न्यू चंडीगढ़ में स्थित महाराज यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इससे पहले कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम (Team India) ने मेहमान टीम को 101 रन से रौंदकर श्रृंखला की धमाकेदार शुरुआत की.
वह अब दूसरे मुकाबले में भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है, जिसमें छह शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका दिया है तो चार बैचलर प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
Team India: अभिषेक-गिल करेंगे पारी की शुरुआत
कटक टी20 में अभिषेक शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वह भारतीय टीम (Team India) को वह शुरुआत दिलाने में विफल रहे थे, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 5 रन जोड़े थे, लेकिन अभिषेक-गिल चाहेंगे कि वह दूसरे मैच में भारत को धमाकेदार शुरुआत दें।
बता दें कि, अभिषेक और शुभमन गिल की जोड़ी पहली पारी अपने घरेलू मैदान न्यू चंडीगढ़ में एक साथ भारत (Team India) के लिए खेलते नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा, जब अभिषेक और गिल पहली पारी साथ में अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने बल्लेबाजी करते दिखेंगे, ऐसे में वह भी चाहेंगे कि वह इस मैच को और यादगार बनाए।
सूर्या-तिलक से होगी बड़ी पारियों की उम्मीद
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बनाकर आ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले टी20 मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। सूर्या पहले मैच में सिर्फ 12 रन बना सके थे, लेकिन दूसरे मैच में वह बड़ी पारी जरूर खेलना चाहेंगे।
वहीं, नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर केवल 26 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। तिलक ने पहले मैच में काफी स्लो बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह दूसरे मैच में अपनी इस गलती को सुधारना चाहेंगे। बता दें कि, मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है और यहां पर तिलक आक्रामक पारी खेल सकते हैं।
सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), ऋषभ, हर्षित...टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने
6 शादीशुदा तो 4 बैचलर खिलाड़ियों को मौका
दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कोच गौतम गंभीर 6 शादीशुदा और 4 बैचलर खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। जहां शादीशुदा खिलाड़ियों की सूची में कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शामिल हैं तो बैचलर की लिस्ट में अभिषेक शर्मा, उप कप्तान शुभमन गिल, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह हैं।
वहीं, हार्दिक पंड्या का दूसरा टी20 खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन उनकी गिनती तलाकशुदा खिलाड़ियों में की जा सकती है, क्योंकि पंड्या का उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक से जुलाई 2024 में तलाक हो गया था और अब हार्दिक माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं।
Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर