रायपुर ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, जायसवाल, रोहित, कोहली, पंत.....
Published - 01 Dec 2025, 11:14 AM | Updated - 01 Dec 2025, 11:23 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से जीत दर्ज की। टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 349 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 331 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
अब सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले चलिए नजर डालते हैं कि इसके लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है?
रोहित और जायसवाल करेंगे ओपेनिंग
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा रायपुर में होने वाले मुकाबले में भी बतौर ओपनर मैदान पर उतरेंगे। रांची में खेले गए पहले वनडे में भी यही जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी थी।
नियमित कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में जायसवाल को ओपन करने का मौका मिला, लेकिन वे प्रभावित नहीं कर सके और केवल 18 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं, अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली और विराट कोहली के साथ मिलकर 135 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
नंबर-3-4-5 पर खेलेंगे ये बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत के कंधों पर होगी।
विराट कोहली एक बार फिर नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। उन्होंने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा और 135 रनों की लाजवाब पारी खेली।
नंबर चार पर कप्तान केएल राहुल बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। रांची वनडे में उन्होंने नंबर छह पर उतरकर 60 रन बनाए थे। उस मैच में राहुल ने अपने स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ को ऊपर भेजा था, लेकिन गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए। ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे वनडे में राहुल खुद नंबर चार पर उतरेंगे।
नंबर पाँच पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। पहले वनडे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया था, जो मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में पंत दूसरे मैच में उनकी जगह ले सकते हैं।
Team India में ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी का संतुलित संयोजन
वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपने ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी विभाग में बेहतरीन संतुलन तैयार किया है। रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मजबूती देंगे।
वहीं निचले क्रम में कुलदीप यादव टीम को अतिरिक्त संतुलन प्रदान करते हैं, जो अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ी से मध्य ओवरों में लगातार महत्वपूर्ण विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।
तेज़ गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह मुख्य आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उनके साथ हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा टीम के पेस अटैक को और धार देते हैं। राणा डेथ ओवर्स में प्रभावी रहते हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा मिडिल ओवर्स में विकेट निकालकर टीम को मजबूती देते हैं।
पहले वनडे मुकाबले में इन गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
प्रसिद्ध कृष्णा ने 7.2 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
कुल मिलाकर, जडेजा और सुंदर की ऑलराउंड क्षमता, कुलदीप यादव की स्पिन ताकत, तथा अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा की तेज़ गेंदबाज़ी टीम इंडिया को वनडे मुकाबले के लिए एक मजबूत और संतुलित संयोजन प्रदान करती है।
ये भी पढ़े : "उनकी वजह से ही...." पहले वनडे की हार से बौखलाए एडन मार्करम, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।