लखनऊ टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, वरुण, अर्शदीप
Published - 16 Dec 2025, 03:57 PM | Updated - 16 Dec 2025, 04:00 PM
Table of Contents
Team India : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले गये तीसरे टी 20 मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2 -1 से बढ़त हासिल की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 117 रन बनाये , जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने 16 वे ओवर में इस लक्ष्य को हासिल किया और साथ विकेट से मुक़ाबला अपने नाम किया।
अब सीरीज का चौथा टी 20 मुक़ाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है और किन किन खिलाड़ियों को मिला हैं मौका ?
अभिषेक और गिल करेंगे ओपनिंग
लखनऊ में होने वाले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल होगी। अभिषेक शर्मा हालिया मैचों में टीम इंडिया (Team India) को लगातार तेज़ और आक्रामक शुरुआत दिला रहे हैं, जिससे शीर्ष क्रम में टीम को मजबूती मिली है। लखनऊ के मुकाबले में भी उनसे पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की उम्मीद होगी।
वहीं उपकप्तान शुभमन गिल इस सीरीज़ में अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल भी उठे हैं। ऐसे में लखनऊ के टी20 मुकाबले में गिल की नज़र बड़ी पारी खेलकर अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने और टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाने पर होगी।
नंबर 3, 4 और 5 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
लखनऊ में होने वाले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के मध्यक्रम की अहम ज़िम्मेदारी कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शिवम दुबे पर होगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला हालिया मैचों में शांत रहा है, ऐसे में इस मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे।
नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरने वाले तिलक वर्मा टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं और उन्होंने कई अहम मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है। वहीं नंबर पांच पर ऑलराउंडर शिवम दुबे को स्थिर भूमिका दी गई है, ताकि वह अपनी क्षमता के मुताबिक बल्लेबाज़ी कर सकें और मध्यक्रम को मजबूती दे सकें।
फिनिशर के तौर पर हार्दिक और जितेश की अहम भूमिका
फिनिशर की भूमिका में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर जितेश शर्मा भारतीय टीम के लिए अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। चोट से वापसी के बाद हार्दिक पंड्या ने कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी, साथ ही गेंदबाज़ी में भी उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट हासिल किए थे। ऐसे में लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में भी उनसे निर्णायक भूमिका निभाने की उम्मीद होगी।
वहीं विकेटकीपर जितेश शर्मा नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करेंगे। उन्हें संजू सैमसन की जगह बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है। जितेश आख़िरी ओवरों में तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से पारी को प्रभावी अंदाज़ में फिनिश करने की क्षमता रखते हैं।
इस गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ उतरेगी Team India
लखनऊ में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का गेंदबाज़ी आक्रमण संतुलित और प्रभावी नज़र आ रहा है। तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा संभालेंगे, जो नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी मैदान पर उतरेगी। कुलदीप अपनी विविधताओं से बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं, जबकि वरुण की मिस्ट्री स्पिन विपक्षी टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
ये भी पढ़े : धर्मशाला टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव, कुलदीप-संजू की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।