रोहित और हार्दिक होंगे बाहर, तो धोनी बनेंगे कप्तान, IPL 2023 के प्रदर्शन के आधार पर ऐसी होगी भारत की वर्ल्ड कप प्लेइंग-XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 के प्रदर्शन के आधार पर ऐसी होगी भारत की वर्ल्ड कप प्लेइंग-XI, रोहित-हार्दिक होंगे बाहर

IPL 2023: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 2023 में सबसे बड़ा इवेंट वनडे विश्व कप 2023 है. भारत में अक्टूबर नवंबर के महीने में ये टूर्नामेंट आयोजित होगा लेकिन इसकी तैयारियां ICC, BCCI और सभी टीमें अपने स्तर से कर रही हैं. भारत में फिलहाल IPL चल रहा है. IPL को भारतीय क्रिकेट के लिए नए प्रतिभाओं को मुहैया कराने वाला एक बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है. संभव है कि आने वाले विश्व कप में इस IPL  2023 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी दिखें भी. आईए हम IPL 2023 में किए प्रदर्शन के आधार पर एक तगड़ी प्लेइंग XI बनाई है जो विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से चुनौती पेश कर सकती है.

जायसवाल और गिल करेंगे पारी की शुरुआत

Shubman Gill-Yashasvi Jaiswal

बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों को ओपनिंग के लिए हमेशा से बेहतर विकल्प माना जाता है. इस आधार पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल विश्व कप में हमारे ओपनर होंगे. इन दोनों बल्लेबाजों ने IPL 2023 में दुनियाभर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है और अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जीताए हैं. गिल ने 15 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़ते हुए 722 रन बनाए हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 625 रन बनाए हैं.

धोनी की कप्तानी में मीडिल ऑर्डर होगा खतरनाक

MS Dhoni-Virat Kohli

IPL 2023 में प्रदर्शन के मुताबिक टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर में तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर रिंकु सिंह छठे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी रहेंगे. धोनी ने अपनी कप्तानी के बल पर चेन्नई को फाइनल में पहुँचाया है इसलिए टीम के कप्तान वही होंगे. सातवें नंबर पर ऑलराउंडर के रुप में रविंद्र जडेजा होंगे.

बता दें कि विराट कोहली ने 14 मैचों में 639 रन, सूर्यकुमार यादव ने 14 मैचों में 511 रन, रिंकु सिंह ने 14 मैचों में 474 रन बनाए हैं. धोनी के 56 गेंदों में 104 रन बनाए हैं. रविंद्र जडेजा ने 15 मैचों में 175 रन बनाने के अलावा 19 विकेट लिए हैं और वे एक मात्र ऑलराउंडर होंगे.

शमी गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे

Mohammed Shami

IPL 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वे  15 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं और वे ही टीम की गेंदबाजी को लीड करेंगे. उनके साथ 14 मैचों में 19 विकेट लेकर सिराज, 15 मैचों में 21 विकेट लेकर तुषार देशपांडे और 14 मैचों में 21 विकेट लेनेवाले  युजवेंद्र चहल होंगे.

IPL 2023 में प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकु सिंह, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, युजवेंद्र चहल

ये भी पढे़ं- 144 दिन बाद बैसाखी छोड़ अपने पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत, एयरपोर्ट पर डैशिंग अंदाज से लूटी महफ़िल, VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli MS Dhoni IPL 2023 ODI World Cup