होबार्ट में होने वाले तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, रिंकू, अर्शदीप, सूर्या, अभिषेक.....
Published - 31 Oct 2025, 10:55 AM | Updated - 31 Oct 2025, 11:05 AM
 
                          Table of Contents
Team India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर को कैनबरा मुकाबले से हो चुकी है, लेकिन पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जिसको जीतने के लिए दोनों ही टीमें नेट्स में जमकर अभ्यास कर रही हैं।
इसी बीच तीसरे टी20 यानी होबार्ट में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भी भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो चुकी है। तीसरे टी20 में रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, सूर्या और अभिषेक समेत ये 11 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं।
अर्शदीप को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह दोनों ही खिलाड़ी बेंच पर नजर आए थे। हालांकि, भारत के लिए टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को केवल इसलिए बाहर कर दिया गया था, क्योंकि टीम प्रबंधन नंबर 8 तक बल्लेबाजी बढ़ाना चाहता था, जिसके चलके हर्षित को अर्शदीप की जगह मौका दिया गया था।
लेकिन होबार्ट टी20 में अर्शदीप सिंह को एक बार फिर स्क्वाड में मौका मिल सकता है। बता दें कि, अर्शदीप सिंह भारत (Team India) के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 से अधिक विकेट झटके हैं, लेकिन इसके बावजूद पहले टी20 में उनका बाहर बैठाना कप्तान सूर्या का काफी चौंकाने वाला फैसला था।
रिंकू सिंह की हो सकती है वापसी
भारत के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) के लिए एशिया कप 2025 का फाइनल खेलते नजर आए थे। वहां, भी उन्हें केवल एक मुकाबला खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने चौका मारकर भारतीय टीम (Team India) को खिताब जिताया था।
लेकिन कैनबरा टी20 मैच में उन्हें एक बार फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। मगर पूरी संभावनाएं हैं कि होबार्ट टी20 मैच में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। दरअसल, रिंकू फिलहाल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यही कारण है कि दुबे को बाहर करके भारत (Team India) एक फुल टाइम बल्लेबाज के साथ जा सकता है, ताकि न सिर्फ बल्लेबाजी क्रम मजबूत हो, बल्कि एक स्पिन ऑप्शन भी भारत को मिल सके।
सीरीज में बड़ा ट्विस्ट! बचे हुए 3 टी20 के लिए Team India के 2 अलग-अलग दल घोषित – फैंस हुए हैरान
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह के अलावा अभिषेक शर्मा पर कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। दरअसल, पहले टी20 में अभिषेक सस्ते में पवेलियन लौट गए थे, जबकि सूर्या अंत तक नाबाद रहे थे।
ऐसे में भारतीय (Team India) फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि होबार्ट टी20 में भी इन दोनों बल्लेबाजों से एक बड़ी पारी देखने को मिले। साथ ही संजू सैमसन, हर्षित राणा के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका हो सकता है। अगर वह इस सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो फिर टीम प्रबंधन दोनों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
Team India का टी20 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में
 
                      क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर
 
    
    
    
    
    
    
    
    
   