टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Team India vs SA) के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है. वहीं 29 साल बाद इस मैदान भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर चुकी दोनों टीमों नजरें अब केपटाउन में होने वाले तीसरे मैच पर है. ताकि इस श्रृंखला को अपने नाम कर सके.
भारतीय टीम का आगाज इस दौरे पर बेहद शानदार रहा है. लेकिन, दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा. जो हार की सबसे बड़ी वजह भी है. वगीं मेजबान टीम की बात करें तो दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया जिसकी बदौलत जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे.
फिलहाल तीसरे मैच में कप्तान कोहली चाहेंगे कि भारत तीसरे मैच में जीत के साथ भारत इतिहास रचे और इस श्रृंखला को खत्म करे. लेकिन, इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए भारत को एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा. हम अपने इस खास आर्टिकल में तीसरे टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग XI की बात करने जा रहे हैं जिसके साथ Team India के कप्तान उतर सकते हैं.
केएल राहुल
रोहित की गैर-मौजूदगी में अफ्रीका दौरे पर मिली उप-कप्तानी की जिम्मेदारी के बाद दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी की भी कमान सौंपी गई थी. विराट कोहली इंजरी के चलते जोहान्सबर्ग टेस्ट का हिस्सा नहीं हो सके थे. इसलिए उन्हें मेजबानी का जिम्मा दिया गया था. हालांकि उनकी कप्तानी में अनुभव की खास कमी दिखी और इस मुकाबले को भारत ने गंवा दिया. दूसरे मैच की दोनों ही पारी में केएल राहुल का भी बल्ला फ्लॉप रहा. लेकिन, सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीसरे टेस्ट में ओपनिंग के तौर पर Team India की ओर से उनका खेलना तय है.
मयंक अग्रवाल
केएल के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का भी खेलना तय है. क्योंकि भारत के पार ओपनिंग विकल्प ज्यादा नहीं हैं. हालांकि पहले टेस्ट मैच के बाद अग्रवाल के बल्ले से तीनों ही पारियों में कुछ खास बड़े स्कोर नहीं आए हैं लेकिन, उम्मीद होगी कि केप टाउन टेस्ट में वो बल्ले से फिर से खुद को साबित करेंगे और अपनी गलतियों को बिना दोहराए एक बड़ी शुरूआत देंगे. ऐसे में आखिरी टेस्ट में अग्रवाल का भी खेलना तय है.
चेतेश्वर पुजारा
तीसरे नंबर एक बार फिर कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर भरोसा जता सकते हैं. इसकी एक बड़ी वजह उनकी जोहान्सबर्ग में अर्धशतकीय पारी भी रही है. ये पारी उनके बल्ले से उस वक्त आई थी जब भारत के दोनों सलमा बल्लेबाज बैक टू बैक अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट चुके थे. इस दौरान एक छोर से विकेट को बचाए हुए पुजारा ने 53 रन की शानदार पारी खेली थी. उनकी ये मैच बचाऊ पारी एक बार फिर मैनेजमेंट को उन्हें तीसरे मुकाबले में Team India में मौका देना पर मजबूर कर सकती है.
विराट कोहली
आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी तय है. दूसरे टेस्ट में इंजरी के कारण कोहली जोहान्सबर्ग का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन, केप टाउन में उन्हें खेलते हुए देखा जाएगा. दूसरे मैच में न सिर्फ बल्लेबाजी क्रम में कोहली की कमी खली थी बल्कि कप्तानी में भी उनके एक्सपीरियंस की खासा कमी देखने को मिली थी. खबरों की माने तो कोहली स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में आप उन्हें खेलते हुए देख सकेंगे.
अजिंक्य रहाणे
पिछली कई टेस्ट पारियों से लगातार फ्लॉप हो रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अनुभव पर बार-बार भरोसा जताया जा रहा है. जोहानस्बर्ग में उन्होंने अपने अनुभव के अनुसार फिर बल्लेबाजी की और सबसे बड़े स्कोरर रहे. उन्होंने इस मुकाबले की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 58 रन बनाए थे. उनकी ये पारी Team India के लिए बेहद जरूरी थी. ताकि मेजबान के सामने एक बड़ा लक्ष्य रख सके. लेकिन, इस पारी को रहाणे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और अपना विकेट गंवा दिया. हालांकि कप्तान कोहली एक बार फिर से उन्हें खुद को साबित करने का मौका दे सकते हैं.
ऋषभ पंत
पिछली 13 पारियों से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का औसत 20 से भी कम हो गया है और वो हर बार एक गलत शॉट खेलकर अपना विकेट दे रहे हैं. जोहान्सबर्ग में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई. क्योंकि भारत को उनके बल्ले से एक अच्छी पारी की जरूरत थी.
अभी तक के अफ्रीका दौरे पर उन्होंने दोनों ही पारी में सिर्फ निराश किया. हालांकि पंत की विकेटकीपिंग काफी अच्छी रही है. इसलिए मैनेजमेंट उन्हें केप टाउन टेस्ट में बल्ले से साबित करने के लिए भी मौका दे सकती है. यानी छठे नंबर पर आप पंत को खेलते हुए देख सकते हैं.
आर अश्विन
7वें नंबर पर Team India के कप्तान एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर R Ashwin के साथ जाना चाहेंगे. उन्होंने अभी तक खेले गए मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. लेकिन, अश्विन की गेंदबाजी बेहद कमाल की रही है. इसके अलवा उन्होंने बल्लेबाजों से ज्यादा रन भी बनाए हैं. इसलिए उनका तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. क्योंकि बल्ले से भी अश्विन टीम में योगदान दे रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच की पहली ही पारी में 5 विकेट हाल लेकर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक नया इतिहास रच दिया था. उन्होंने पहली पारी में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. किसी भी भारतीय गेंदबाज की ओर से अफ्रीका टीम के खिलाफ ये सबसे बेहतर प्रदर्शन था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने सलामी जोड़ी को तोड़ा और इस टेस्ट में अपना 8वां विकेट लिया. लेकिन, बाकी गेंदबाजों का उन्हें कुछ खास साथ नहीं मिला. हालांकि ओवरऑल जैसा उनका प्रदर्शन रहा उसे देखते हुए तीसरे केप टाउन टेस्ट में खेलना तय है.
मोहम्मद शमी
सेंचूरियन टेस्ट के बाद जोहान्सबर्ग टेस्ट में भी मोहम्मद शमी (Mohammed shami) ने अपना जलवा दिखाया और शार्दुल का साथ दिया. पहली पारी में उन्हें 2 सफलताएं मिलीं और दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट अपने नाम कर सके. भले ही शमी को दूसरे टेस्ट में ज्यादा सफलताएं नहीं मिली. लेकिन, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. इसलिए केप टाउन टेस्ट में शमी का Team India की ओर से खेलना तय है.
जसप्रीत बुमराह
जोहान्सबर्ग टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. जिस घातक गेंदबाजी के लिए बुमराह जाने जाते हैं उसमें थोड़ी कमी देखने को मिली. इस पूरे मुकाबले में उन्हें सिर्फ 1 सफलता हासिल हुई. उके प्रदर्शन ने फैंस को भी काफी निराश किया. जरूरत पड़ने पर एक बार फिर जस्सी विकेट लेने में असफल रहे. हालांकि केप टाउन में उनसे काफी उम्मीदें होंगी. क्योंकि ये सीरीज का सबसे अहम मैच है.
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है. दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की खासा कमी खली थी. इसकी वजह उनकी इंजरी थी. जिसके चलते वो इस टेस्ट में अपनी ज्यादा मौजूदगी नहीं दिखा सकते थे. मांशपेशियों में हुए खिंचाव के कारण सिराज को ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था. ऐसे में उनकी जगह सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में Team India की ओर से इशांत शर्मा को मैनेजमेंट उतार सकता है.