इंट्रा स्क्वाड के मुकाबलों के बाद इन 3 खिलाड़ियों की श्रीलंका के दौरे पर जगह हुई पक्की

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंजमाम उल हक ने की भारतीय क्रिकेट की तारीफ, कहा- जो काम ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सका, भारत ने किया

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेली जाने वाली सीरीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस के चलते सीरीज को रीशेड्यूल कर दिया गया है। परिणामस्वरूप अब वनडे सीरीज 13 जुलाई के बजाए 18 जुलाई से खेला जाएगा।

इस दौरे के लिए खुद को तैयार करने के लिए भारतीय टीम ने दो इंट्रा स्क्वाड मैच खेले हैं। इसमें धवन इलेवन व भुवनेश्वर इलेवन की टीमों का आमना सामना हुआ। कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और मानो अब आगामी सीरीज के लिए अंतिम ग्यारह में अपनी जगह पक्की कर ली है।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेइंग इलेवन में कर ली है अपनी जगह पक्की।

 Team India की प्लेइंग इलेवन में 3 खिलाड़ियों की जगह पक्की

1- पृथ्वी शॉ

Team India

इस लिस्ट में पहला नाम Team India के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आता है। शॉ मौजूदा समय में बहुत ही उम्दा फॉर्म से गुजर रहे हैं और श्रीलंका सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में उनके बल्ले से जमकर आतिशबाजियों को होते देखा गया। हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पृथ्वी शॉ एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आए थे।

इतना ही नहीं आईपीएल-14 के सस्पेंड होने से पहले भी शॉ का बल्ले लगातार आग उगल रहा था। 8 मैचों में वह लगभग 167 के स्ट्राइक रेट के साथ 308 रन बना चुके थे। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में भी शॉ ने बेहतरीन खेल का परिचय हेते हुए 827 रनों की बरसात कर डाली थी।

21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने अभी तक भारत के लिए तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और 28 की औसत के साथ 84 रन बनाए हैं। श्रीलंका दौरा शॉ के करियर को एक नई उड़ान दे सकता है।

2- सूर्यकुमार यादव

Team India

तूफानी बल्लेबाजी और बड़े-बड़े स्कोर बनाने में माहिर सूर्यकुमार यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इंट्रा स्क्वाड मैच में भी उनको बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा गया था। Team India में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के चलते सूर्यकुमार की जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में पक्की नजर आती है।

इसी साल सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 आई डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने भी मौके पर चौका लगाते हुए सिर्फ दो पारियों में 44.50 की औसत के साथ 89 रन बना डाले थे। आईपीएल-14 के सस्पेंड होने से पहले भी यादव ने सात मैचों में 144 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 173 रन बनाए थे।

श्रीलंका की परिस्थितियों में सूर्यकुमार यादव अपने खेल से दमदार प्रदर्शन कर एकदिवसीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। आगामी टी20 विश्व कप की नजर से भी SKY के लिए ये सीरीज काफी अहम है।

3.मनीष पांडे

sri lanka Tour-manish

इस लिस्ट में तीसरा नाम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे का आता है। मनीष पांडे लगभग डेढ़ सालों के बाद टीम Team India में वापसी करने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि मनीष फिलहाल एक बढ़िया लय में भी है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले उन्होंने पहले इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में अपनी शानदार फॉर्म का एक नमूना भी पेश किया।

पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में उनके बल्ले से लाजवाब  63 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। पांडे का वैसे भी श्रीलंका के खिलाफ खेलना पहले से तय माना जा सकता है। दरअसल, वह मध्यक्रम को अपनी बल्लेबाजी से मजबूती प्रदान कर सकते हैं और उनके पास राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का अनुभव भी दर्ज है।

अभी तक खेले 26 वनडे मैचों में 31 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 35.14 की औसत के साथ कुल 492 रन बनाए हैं। जबकि 39 टी20 आई मैचों में उके खाते में 126.16 के स्ट्राइक रेट के साथ 709 रन दर्ज है।

टीम इंडिया भारत बनाम श्रीलंका मनीष पांडे पृथ्वी शॉ सूर्यकुमार यादव