IND vs SA: जोहान्सबर्ग टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है Team India, ये बड़ा बदलाव होना तय
Published - 02 Jan 2022, 08:37 AM

Table of Contents
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Team India vs SA) के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला सेंचूरियन मुकाबला बेहद शानदार रहा. इस मैच में भारत ने जीत ही नहीं हासिल की बल्कि इतिहास भी रचा. वहीं मेजबान टीम को अपने ही घर में 113 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का आगाज बेहद शानदार रहा है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि इस जीत को आगे भी भारतीय टीम जारी रखना चाहेगी.
दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना चुकी भारत की नजर अप अब श्रृंखला जीतने पर होगी. जिसके लिए वो पूरा दमखम झोंक देगी. तो वहीं अफ्रीकी टीम भी अपना खाता खोलने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि टीम इंडिया (Team India) को एक और इतिहास रचने के लिए टीम के बेस्ट कॉम्बिनेशन की जरूरत होगी.
ऐसे में कप्तान कोहली चाहेंगे कि दूसरे टेस्ट मैच में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिले जो टीम की जीत में अपना योगदान दे सकें. अभी तक अफ्रीकी सरजमीं पर भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन, कोहली इस मौके को अच्छी तरह से भुनाना चाहेंगे. हम अपने इस खास आर्टिकल में दूसरे टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग XI की बात करने जा रहे हैं जिसके साथ कप्तान उतर सकते हैं.
केएल राहुल
रोहित की मौजूदगी में अफ्रीका दौरे पर मिली उप-कप्तानी की जिम्मेदारी को केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले टेस्ट मैच में बखूबी तरीके से निभाया था. उन्होंने ओपनिंग करते हुए पहली ही पारी में एक शानदार शतक (129) जड़ दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में भले ही वो बड़ा स्कोर नहीं कर सके लेकिन, 23 रन जरूर बनाए थे. उनकी शतकीय पारी का टीम की जीत में खास योगदान रहा. खास बात ये भी है कि इन दिनों केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनका दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलना तय है.
मयंक अग्रवाल
केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का ओपनिंग करना तय है. क्योंकि इस दौरे पर टीम के पास अभी की ये बेस्ट सलामी जोड़ी है. सेंचूरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में मयंक ने कमाल का प्रदर्शन किया था. भले ही वो अपनी अर्धशतकीय (60) पारी को एक बड़े स्कोर में नहीं बदल सके थे लेकिन, इससे उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिला होगा. उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच में वो टीम इंडिया (Team India) की ओर से केएल राहुल के साथ मिलकर एक लंबी और शानदार पारी खेलेंगे.
अजिंक्य रहाणे
सेंचूरियन टेस्ट मैच में चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर भरोसा जताया था. वो इस टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बड़े स्कोर (48) की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन, ऐसा कर नहीं सके और अपना विकेट दे बैठे. दूसरी पारी में भी रहाणे के बल्ले से सिर्फ 20 रन निकले. काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे को साबित करने के लिए मैनेजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी मौका दे सकती है.
विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India)के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से फैंस लंबे समय से शतक की उम्मीद कर रहे हैं. पूरे दो साल से उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं जड़ा है और ये सूखा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सेंचूरियन टेस्ट में उम्मीद थी कि विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलेंगे और टीम के स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में मदद भी करेंगे. लेकिन, पहली पारी में वो 35 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन निकले थे. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना तय है और उम्मीद होगी कि नए साल की शुरूआत वो अपने शतकीय अंदाज में करें.
श्रेयस अय्यर
5वें नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में चेतेश्वर पुजारा की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दिया जा सकता है. क्योंकि पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें खुद को साबित करने का अच्छा मौका था. लेकिन, दोनों ही पारियों में वो बल्ले से फ्लॉप हो गए. इसके साथ ही वो बीते लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसलिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में उतारा जा सकता है. हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.
ऋषभ पंत
6ठे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह प्लेइंग इलेवन में तय मानी जा रही है. विदेशी सरजमीं पर पिछले 1 साल से पंत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. लेकिन, कुछ बीते कुछ मैच में वो एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे हैं. सेंचूरियन टेस्ट मैच में भी उन्होंने सिर्फ 34 और 8 रन बनाए थे. लेकिन, अब अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में उम्मीद होगी कि वो गलत शॉट से बचेंगे और एक बड़ी पारी खेलनी की कोशिश करेंगे.
आर. अश्विन
7वें नंबर पर स्पिनर के तौर पर दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया (Team India) आर अश्विन (R Ashwin) पर ही भरोसा जताएगी. सेंचूरियन टेस्ट की पहली पारी में उनके हाथ भले ही कोई सफलता नहीं लगी थी लेकिन, दूसरी पारी में उन्होंने जरूर 2 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही अफ्रीकी बल्लेबाजों को भी परेशान किया था. जडेजा की गौरमौजूदगी में अश्विन को ही मौका दिया जाएगा. इसकी वजह उनका टेस्ट में प्रदर्शन के साथ ही लंबा एक्सपीरियंस भी रहा है.
जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले रेस्ट के बाद सेंचूरियन में जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने शानदार वापसी की है. उन्होंने टेस्ट मुकाबले में 5 अहम विकेट लिए. साथ ही अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम को परेशान भी किया. कुल मिलाकर इस मुकाबले में बुमराह अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे. ऐसे में जाहिर तौर पर दूसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना तय है. खास बात ये भी है कि विदेशी सरजमीं पर बुमराह का शानदार रिकॉर्ड रहा है. इसलिए 8वें नंबर पर कप्तान उन पर जरूर भरोसा जाएंगे.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया (Team India) की ओर से 9वें नंबर पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का उतरना तय है. सेंचूरियन टेस्ट मैच के जरिए उन्होंने अफ्रीकी दौरे पर कमाल की वापसी की है. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिए. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने अपना जलवा कम नहीं होने दिया और 3 बड़े विकेट चटकाए. उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली ने उन्हें वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज करार दिया था. ऐसे में जोहान्सबर्ग में शमी का प्लेइंग इलेवन में उतरना तय है.
शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया (Team India) के पेसर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को 10वें नंबर पर फिर से देखा जा सकता है. इसके पीछे की वजह उनकी सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी भी है. जब-जब भारत को विकेट की जरूरत पड़ी है शार्दुल ने अपने स्पेल में वो कमाल कर दिखाया है. सेंचूरियन टेस्ट में भले ही शार्दुल बल्ले से कामयाब नहीं हो सके लेकिन, गेंद से उन्होंने जरूर अपना जादू बिखेरा था. इस टेस्ट में उन्हें 2 सफलताएं हासिल हुई थी. ऐसे में उन्हें फिर से कप्तान कोहली एक मौका दे सकते हैं.
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले टेस्ट डेब्यू के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है और सेंचूरियन में भी अपना खाता खोल चुके हैं. इस टेस्ट मैच में भले ही सिराज को 3 ही सफलताएं मिली लेकिन, ओवरऑल उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने जरूरत पड़ने पर ये तीन विकेट झटक थे. इसलिए ये विकेट काफी अहम भी रहे. उम्मीद है कि 11वें खिलाड़ी और चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर मैनजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में भी मौका देगी.