ओलम्पिक खेलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, कुलदीप, वरुण, बुमराह....

Published - 13 Oct 2025, 10:48 AM

Team India

Team India: ओलम्पिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। इससे पहले साल 1900 में क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया और अब 128 साल बाद फिर से क्रिकेट का रोमांच ओलम्पिक में देखने को मिलने वाला है।

हालांकि, काफी लंबे समय से क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने की मांग उठती रही है, जिसे अंत में मान लिया गया। वहीं, अब इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है, जिसमें गिल, कुलदीप, वरुण और बुमराह जैसे स्टार प्लेयर्स को शामिल किया है तो कप्तान में भी बदलाव आया है।

शुभमन के हाथों में हो सकती है Team India की कमान

भारतीय टीम के युवा प्रारंभिक बल्लेबाज शुभमन गिल ओलम्पिक खेलों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय कप्तान ओलम्पिक खेलों में भारत की कप्तानी करता नजर आएगा।

जबकि सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट तक 38 साल के हो सकते हैं, जिसके चलते उनका खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है। यही कारण है कि शुभमन गिल जो कि भविष्य के कप्तान माने जा रहे हैं उनके कंधों पर बीसीसीआई ये जिम्मेदारी सौंप सकता है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर तिलक वर्मा का चयन किया जा सकता है जो ओलम्पिक खेलों के समय 25 से 26 साल के आस-पास होंगे।

मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है भारत

ओलम्पिक में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाने के लिए टीम इंडिया (Team India) अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है। भारतीय टीम हर हाल में स्वर्ण पदक जितना चाहेगी, ताकि वह इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवा सके।

इसी के चलते भारत की शुरुआती प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं तो नंबर तीन पर तिलक वर्मा और नंबर चार पर रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। वहीं, पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बैटिंग के लिए उतर सकते हैं।

ये होंगे निचले क्रम के बल्लेबाज

संजू के बाद नंबर छह पर टीम प्रबंधन दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं जो भारत (Team India) की पारी को शानदार अंत देने का कार्य करते दिखेंगे। वहीं, नंबर सात में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे को क्रीज पर उतारा जा सकता है जो गेंद को दर्शकदीर्घा में आसानी से भेजने की दम रखते हैं।

दुबे टाइमिंग के अधिक अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं, जिसका लाभ उन्हें अकसर मिलता भी है।टीम इंडिया (Team India) नंबर सात तक अपना बल्लेबाजी क्रम इस टूर्नामेंट में रख सकता है।

ये गेंदबाज होंगे शामिल

ओलम्पिक खेलों में भारतीय कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के तौर पर प्रमुख गेंदबाजों को स्क्वाड में शामिल कर सकती है, ताकि भारत (Team India) का गेंदबाजी खेमा काफी मजबूत रहे।

जहां कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे तो तेज गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे भी गेंदबाजी से टीम की जीत में सहयोग दे सकते हैं।

कब-कहां खेला जाएगा ओलम्पिक गेम्स?

परेस ओलम्पिक 1900 के बाद अब साल 2028 ओलम्पिक गेम्स में क्रिकेट की एंट्री हो रही है। इससे पहले पेरिस ओलम्पिक में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन इस बार महिला और पुरुष की 6-6 टीमों को शामिल किया जा सकता है।

इसके लिए अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में खास अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा, जो इस खेल का आयोजन स्थल होगा। बता दें कि ओलम्पिक खेलों का आयोजन 14 से 30 जुलाई के बीच होंगे तो क्रिकेट के मैच भी इसी दौरान खेले जाएंगे। जबकि यह खेल टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।

Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

ओलम्पिक खेलों के लिए भारत का संभावित दल

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह

ओलम्पिक 2028 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, रिंकू....

नोट: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Tagged:

shubman gill team india Olympics Game LA 2028 Games
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में वापसी हुई है।

इसका आयोजन अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में एक खास अस्थायी स्टेडियम में होगा।