अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, अर्शदीप, कुलदीप, अक्षर.....

Published - 13 Oct 2025, 09:36 AM | Updated - 13 Oct 2025, 09:37 AM

Team India

Team India: भारतीय टीम ने अगले साल आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया इस बार खिताब की रक्षा करने के लिए मैदान पर उतरेगी तो कप्तान सूर्यकुमार यादव पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी के भार के साथ टीम को दोबारा चैंपियन बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

खास बात यह है कि इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत-श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं, ऐसे में भारत (Team India) के पास बैक टू बैक दूसरा टी20 विश्व कप जीतने का शानदार मौका होगा। इसी बीच अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है। इसमें गिल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप और अक्षर को शामिल किया गया है।

सूर्या के हाथों में होगी Team India की कमान!

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के कंधों पर सौंपा जा सकता है। जब से सूर्या को टी20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है, तब से भारत को एक भी श्रृंखला में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

जबकि एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया (Team India) ने एक भी मुकाबला गंवाए बिना खिताब पर कब्जा किया था। यही कारण है कि बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर सूर्या को कप्तान बना सकते हैं।

इन बल्लेबाजों पर लगा सकते हैं दांव

टीम इंडिया (Team India) के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआती प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

विश्व कप में अभिषेक और गिल की पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं तो नंबर तीन पर कप्तान सूर्या बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। वहीं, नंबर चार का भार तिलक वर्मा संभालते नजर आ सकते हैं।

हार्दिक-शिवम होंगे ऑलराउंडर!

टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के रूप में दो ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है। हार्दिक पंड्या न सिर्फ कप्तान को अपने कोटे के पूरे चार ओवर निकालकर देते हैं तो निचले क्रम में आकर वह बड़े हिट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं।

वहीं, दूसरी ओर शिवम दुबे को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दुबे टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑप्शन भी उपलब्ध करवाते हैं जो अहम समय में कप्तान को दो से तीन ओवर निकाल देते हैं।

ODI के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल, अभिषेक, बुमराह.....

ये गेंदबाज हो सकते हैं शामिल

टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय (Team India) प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है।

इस प्लेइंग इलेवन में जहां चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को खिलाया जा सकता है तो तेज गेंदबाजी कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंंह संभालते नजर आ सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

विश्व कप 2026 के लिए भारत का संभावित दल

अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही 2027 ODI वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने फिक्स कर ली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, गिल, रोहित, कोहली, केएल......

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया घोषित नहीं की है। अनुमान है कि अगले साल विश्व कप 2026 से दो सप्ताह पहले टीम की घोषणा की जा सकती है। ये लेखक के निजी विचार हैं।

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav T20I World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और श्रीलंका मिलकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करेंगे।

कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह गेंदबाजों में शामिल हो सकते हैं।