48 घंटे पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, तिलक, अक्षर...
Published - 11 Sep 2025, 08:38 PM | Updated - 11 Sep 2025, 08:40 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने एशिया कप में शानदार जीत दर्ज की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ पूरे 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच में 14 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाना है। अब पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 सामने आई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम मैच में जीत की दावेदारी पेश करेगी। कैसी होगी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11? जानिए....
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव यूएई के खिलाफ खेलने वाली प्लेइंग-11 को मौका दे सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का भी कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी वही टीम खेलती दिखेगी, जो यूएई के खिलाफ खेलती दिखी थी। साफ शब्दों में कहे तो टीम में कोई बदलाव नहीं होगा।
शुभमन गिल करेंगे सलामी बल्लेबाजी
एशिया कप के पहले मैच में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच (Team India) में भी गिल की अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर दिखाई दे सकते हैं। वो ही यूएई के खिलाफ अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।
संजू सैमसन करेंगे मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी
विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को नंबर-4 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को मौका मिल रहा है। वहीं, स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलेगा। साथ ही तेज गेंदबाजी का दायित्व जसप्रीत बुमराह निभा सकते हैं।
कैसा रहा है भारत और पाकिस्तान के बीच हार-जीत का आंकड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और पाकिस्तान टीम के बीच एशिया कप में कुल 15 मैच वनडे मैच हुए हैं। जहां भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। साथ ही दो मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं, एशिया कप के टी20 फॉर्मेंट में टीम इंडिया ने तीन में से दो मैच जीते हैं और सिर्फ एक में हार का सामना किया है।
वहीं, अगर वनडे और टी-20 मैच दोनों की मिलाकर बात करें, तो कुल 18 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान को 6 मैचों में जीत मिली है जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
हार्दिक, बुमराह और कुलदीप पड़ेंगे पाक पर भारी
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहली बार सीनियर टीम में पाक के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे। लेकिन भारतीय टीम के ऑलराउडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव से अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल चुके हैं। साथ ही टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं। अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ इन तीनों खिलाड़ियों से टीम को जीत दिलाने की उम्मीद होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर