यशस्वी, गिल, जुरेल, कुलदीप, आकाशदीप, अर्शदीप, जडेजा... ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने

Published - 30 Jul 2025, 05:12 PM | Updated - 30 Jul 2025, 05:35 PM

Yashasvi Gill Jurel Kuldeep Akashdeep Arshdeep Jadeja Team India S Playing 11 Revealed For The Oval Test 1

Oval Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल के मैदान पर खेला जाना है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कई बदलाव होने हैं। इसका अहम कारण है खिलाड़ियों की इंजरी। मेजबान ने 4 खिलाड़ियों अंतिम ग्यारह का ऐलान करते हुए मैनचेस्टर खेले 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कप्तान बेन स्टोक्स भी आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे।

अब इसी बीच भारतीय टीम की प्लेइंग-11 भी सामने आ रही है। ओवल (Oval Test) में जीत दर्ज करने के लिए कप्तान गिल की कप्तानी में 11 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है। इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। यशस्वी जायसवाल के साथ ही टीम में ध्रुव जुरेल, कुलदीप, आकाश दीप के साथ ही रवींद्र जडेजा को भी स्थान मिल मिला है। आइये जानते हैं कैसी है ये टीम...?

ये भी पढ़ें- रोहित, कोहली, बुमराह, हार्दिक, जडेजा, केएल, शुभमन... 19 से ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Oval Test से पहले सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग-11

Yashasvi Gill Jurel Kuldeep Akashdeep Arshdeep Jadeja Team India S Playing 11 Revealed For The Oval Test

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में ओवल (Oval Test) के मैदान पर मैच खेला जाना है। अभी तक इसके लिए ऑफिशियली टीम का ऐलान तो नहीं हुआ है। लेकिन वसीम जाफर ने अपनी बताया है कि आखिरी मैच में भारत किस ग्यारह के साथ उतर सकता है। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को रखा है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना है। केएल राहुल इस समय खतरनाक फॉर्म में हैं।

वहीं, साई सुदर्शन सुदर्शन को उन्होंने बैक करते हुए नंबर 3 पर मौका दिया है। उन्हें मैनचेस्टर के मैदान पर खेलने का मौका मिला था। मैनचेस्टर की पहली इनिंग में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई थी और दूसरी पारी में डक का शिकार हुए थे। नंबर 4 पर जाफर ने कप्तान गिल को ओवल टेस्ट में जिम्मेदारी सौंपी है, जो पिछले मैच में सेंचुरी बनाकर आ रहे हैं।

ध्रुव जुरेल करेंगे Oval Test में विकेटकीपिंग

भारतीय टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी के बाद टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वसीम जाफर ने ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के विकेटकीपर की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी है। ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में ध्रुव जुरेल भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर को उन्होंने बतौर ऑलराउंडर बैक किया है। यह दोनों ही खिलाड़ी मैनचेस्टर को शतक जड़कर ड्रॉ कराने के अहम हीरो थे।

जसप्रीत बुमराह को किया बाहर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। ईएसपीएन की रिपोर्ट की माने तो वो 5वें टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसलिए उनकी जगह आकाश दीप की ओवल टेस्ट (Oval Test) में जाफर ने वापसी कराई है। इसके साथ ही अंशुल कंबोज को बाहर कर कुलदीप यादव का चयन किया है। साथ ही तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह का भी चयन किया है और सिराज को आखिरी मैच के लिए भी बैक किया है।

Oval Test के लिए संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

⁠जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ⁠ओली पोप (कप्तान), ⁠जो रूट, ⁠हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, ⁠जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠क्रिस वोक्स, ⁠गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, ⁠जोश टंग।

डिसक्लेमर- ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए अभी भारतीय प्लेइंग-11 का ऐलान नहीं हुआ है। इस टीम का चयन भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने किया है।

ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट से पहले टीम में मचा हड़कंप, कप्तान समेत 4 खिलाड़ियों को कोच ने किया प्लेइंग 11 से ड्रॉप

ये भी पढ़ें- रोहित, कोहली, बुमराह, हार्दिक, जडेजा, केएल, शुभमन... 19 से ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir Ind vs Eng England vs India Oval Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर