ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तैयार, कोच गंभीर 9 खिलाड़ियों को एक साथ देंगे डेब्यू का मौका
Published - 26 Jul 2025, 02:24 PM | Updated - 26 Jul 2025, 02:35 PM

Table of Contents
Oval Test: ओवल में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम को मैनचेस्टर में इतिहास रच कर जीत हासिल करती है, तो उस दशा में ओवल टेस्ट भारतीय टीम का डिसाइडर मैच बनने वाला है। श्रृंखला में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक साथ 9 खिलाड़ियों का इस मैदान पर डेब्यू कराने वाले हैं।
भारतीय टीम मौजूदा समय में मैनचेस्टर के मैदान पर मैच खेल रही है। इस मैच में टीम की जीत सीरीज जीतने के लिए जरुरी है। इसी की वजह से जसप्रीत बुमराह को बैक टू बैक मुकाबलों में टीम में शामिल किया गया है। अब आखिरी जंग ओवल (Oval Test) में होने वाली है, इसकी प्लेइंग-11 क्या होगी, उसकी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है।
Oval Test के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 आई सामने
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर 31 अगस्त से खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 सामने आई है। मैनचेस्टर में खेलने वाली टीम ही ओवल (Oval Test) के मैदान पर कप्तान शुभमन गिल दो बदलावों के साथ उतार सकते हैं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस मैच में दो बदलाव कर सकते हैं, जिसके चलते 9 खिलाड़ी इस मैदान पर डेब्यू करते दिखाई देंगे।
ये दो खिलाड़ी होंगे Oval Test से बाहर!

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाले ओवल टेस्ट (Oval Test) से टीम इंडिया के दो खिलाड़ी बाहर होने वाले है। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शामिल है। वो इन दिनों खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद वो ओवल में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे।
वहीं, भारतीय टीम के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस मैच से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने सीरीज की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि वो सिर्फ तीन मैचों में ही टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने के बाद वो ओवल की प्लेइंग-11 से बाहर किए जाएंगे।
9 खिलाड़ियों का होगा मैनचेस्टर में डेब्यू
ओवल के मैदान पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम के 9 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देंगे। दरअसल, इस मैदान पर भारतीय टीम की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में सिर्फ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही खेले हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के स्थान पर बैंच पर से टीम के दो खिलाड़ियों को मौका जाएगा।
ऐसे में ओवल (Oval Test) के मैदान पर भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में खेलने वाले कुल 9 खिलाड़ी पहली बार सफेद कपडों में इस मैदान पर खेलने उतरेंगे। भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ एजबेस्टन के मैदान पर जीत दर्ज कर सकी है। लीड्स और लॉडर्स में हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। वहीं, मौजूदा समय में भारतीय टीम मैनचेस्टर के मैदान पर खेल रही है।
Oval Test के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
डिसक्लेमर- मौजूदा समय में ओवल टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इन दो बदलावों के साथ ही टीम इंडिया के ओवल में उतरने की उम्मीद है।
Tagged:
team india Ind vs Eng England vs India Oval Testऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर