टीम इंडिया में पड़ी फूट, यशस्वी जायसवाल को बाहर करने के लिए इस खिलाड़ी ने खोला मोर्चा, वायरल VIDEO से हुआ खुलासा

Published - 14 Feb 2024, 06:06 AM

Team India में पड़ी फूट, Yashasvi Jaiswal को बाहर करने के लिए इस खिलाड़ी ने खोला मोर्चा, वायरल VIDEO स...

Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. सीरीज मे अब तक दो मैच हुए हैं. पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया, जबकि दूसरा मैच भारत ने जीतकर सीरीज़ में वापसी की थी. सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया का एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को हटाने की बात कर रहा है, क्या है पूरा मामला? आईए जानते है.

Team India में पड़ी फूट?

टीम इंडिया (Team India)अपने तीसरे मैच की तैयारी कर रही हैं, लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) , ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)का इंटरव्यू ले रहे हैं. इस दौरान जुरेल उन्हें कहते हैं कि “इसको भगाओ यहां से” दरअसल जायसवाल, जुरेल को मज़ाकिया अंदाज़ में तंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ऐसा कहा. अब दोनों खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो-

दोनों साझा करते हैं खास बॉडिंग

दरअसल यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. दोनों खिलाड़ियों ने साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जायसवाल ने जहां सीज़न में 625 रन बनाए थे, तो वहीं जुरेल ने 11 पारियों में 172.73 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे. जायसवाल को साल 2023 में ही भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, जबकि जुरेल को अब भी टीम इंडिया से खेलने का इंतेज़ार है.

मिल सकता है मौका

आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. माना जा रहा है कि ध्रुव जुरेल तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें केएस भरत की जगह मौका दिया जा सकता है, भरत की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच में निराश किया था. भरत ने पहले मैच में 28 और 41 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 17 और 6 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने टीम इंडिया को सरेआम बनाया पागल, BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’, नंबर-4 पर मौजूद इस इंग्लिश बल्लेबाज का दावा सबसे मजबूत

Tagged:

team india Ind vs Eng Dhruv Jurel Yashasvi jaisawal