World Cup 2023 के बीच भारतीय खिलाड़ी लौटेंगे अपने घर, BCCI ने इस वजह से उठाया चौंकाने वाला फैसला
World Cup 2023 के बीच भारतीय खिलाड़ी लौटेंगे अपने घर, BCCI ने इस वजह से उठाया चौंकाने वाला फैसला

World Cup 2023: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से विश्व भर में उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में 4 मुकाबले खेले हैं.

इस भी मैचों में जीत मिली है. भारत अपना अगला मुकाबला धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलगी. लेकिन इससे पहले प्लेयर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह विश्व कप के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं.

World Cup 2023 में टीम इंडिया के प्लेयर्स को मिलेगा ब्रैक

Team India (59)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. सभी 10 टीनें एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी. यह टूर्नामेंट करीब डेढ़ महीने चलने वाला है. जिसके खिलाड़ी अपने परिवार से दूर रहेंगे.

इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि मेजबान टीम के खिलाड़ियों को ब्रैक दिया जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों के पास करीब एक सप्ताह का समय है. जब वह अगले मैच के लिए मैदान में उतरेगी. इससे पहले सभी प्लेयर्स को अपने घर से लौटकर टीम के साथ जुटना होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहां,

”न्यूजीलैंड मैच के बाद भारतीय प्लेयर्स के पास 2 या 3 दिन के ब्रेक पर जाने का विकल्प है. बता दें न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है. ऐसे में इन दोनों मैचों के बीच लगभग एक सप्ताह का गैप है.”

अगले मैच से इतने घंटे पहले पहुंचना होगा लखनऊ

इस भारतीय खिलाड़ी ने जीता दिल, कंधा चोटिल होने के बावजूद Team India की लाज के लिए वर्ल्ड कप खेल रहा है ये खिलाड़ी
Team India

भारतीय टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023)  अपने घर में खेल रही है. जिसका वह पूरा फायदा उठाना चाहेंगी. विश्व कप भारत से बाहर होता तो खिलाड़ियों का परिवार से मिल पाना मुश्किल होता. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बाद प्लेयर्स को ब्रैक मिल सकता है.

न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) 22 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे. इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास पूरे एक सप्ताह का समय होगा. 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है. इससे पहले खिलाड़ी ब्रैक ले सकते हैं. अपने परिवार के साथ गोल्डन टाइम बिता सकते हैं मगर मैच के 48 घंटे पहले खिलाड़ियों को हर हाल में लखनऊ पहुंचना होगा.

यह भी पढ़े“मारा कम, घसीटा ज्यादा”, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की कुटाई कर जड़े 367 रन, भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...