IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ गम में डूबे भारतीय खिलाड़ी, पहले ODI में बांधकर उतरे काली पट्टी, वजह आई सामने

Published - 02 Aug 2024, 11:32 AM

IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की टीम मने वापसी हुई है। टॉस जीतकर श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इसके बाद जब भारतीय खिलाड़ी मैच (IND vs SL) में फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी तो सभी खिलाड़ियों के हाथों में काली पट्टी बंधी हुई नजर आई। ऐसे में फैंस के दिलों में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में काली पट्टी है? तो आइए जानते हैं कि क्या है इसके पीछे की वजह?

क्यों IND vs SL पहले वनडे मैच में काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया?

  • 2 अगस्त को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया।
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा पहली बार टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसे में वह भारत को जीत दिलाकर वनडे सीरीज का शानदार आगाज करना चाहेंगे।
  • हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम में शोक की लहर दौड़ गई है। इसके चलते IND vs SL वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।

IND vs SL वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका

  • दरअसल, 31 जुलाई को टीम इंडिया के पूर्व कोच और बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड का निधन हो गया है, जिसका शोक जताने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने हाथ में काली पट्टी बांधी है।
  • अंशुमान गायकवाड लंबे समय से ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहे थे। लंदन में इलाज करवाने के बाद जब वह भारत लौटे तो उन्हें वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
  • हालांकि, यहां भी कोई डॉक्टर अंशुमान गायकवाड की जान नहीं बचा सका और उन्होंने 31 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक छा गया।

पूर्व हेड कोच का हुआ निधन

  • अंशुमान गायकवाड ने 1975 से 1987 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 40 वनडे मैच में उन्होंने 1985 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन की पारी खेली थी, जो आज भी क्रिकेट फैंस के जेहन में जिंदा है।
  • वहीं, 15 वनडे मैच खेलते हुए उनके बल्ले से 269 रन निकले। बता दें कि 1997 से 1999 तक अंशुमान गायकवाड ने टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाई थी।
  • इसके अलावा वह भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। 1998 के ट्राई नेशन टूर्नामेंट सहित कई बड़े मुकाबलों में अंशुमान गायकवाड ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: अंगूठा छाप है टीम इंडिया का ये मशहूर खिलाड़ी, कभी स्कूल की नहीं देखी शक्ल, बताया क्यों रह गया अनपढ़

यह भी पढ़ें: बुमराह समेत इन 4 बड़े खिलाड़ियों ने छोड़ी अपनी पुरानी टीम, अब IPL 2025 ऑक्शन में सभी को 40 करोड़ मिलना तय

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma IND vs SL