टीम इंडिया (Team India) को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मेंऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुप से अनबन की खबरें सामने आई. इस दौरान कई प्लेयर्स ने बीसीसीआई की नाफरमानी करते हुए व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया.
मानों ऐसा लग रहा हैं कि उन प्लेयर के आगे क्रिकेट बोर्ड बेबस नजर आ रहा है. वह जब चहा रहे है रेस्ट ले रहे हैं. जब उनका मन करता है वह जूनियर प्लेयर्स को साइड टीम में एंट्री कर लेते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं आखिरकार कौन है वह 3 खिलाड़ी जो BCCI के सामने अपनी मनमानी चला रहे हैं?
1. विराट कोहली
विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाजों में एक है. जिन्हें BCCI हर मामले में महत्व सबसे ज्यादा देता है. माना जा रहा था वनडे विश्व कप के बाद विराट कोहली लगातार क्रिकेट खेलेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें आराम दें दिया गया.
जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली टी20 सीरीज में विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने से परहेज करते हुए नजर आए. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में 14 महीनों बाद विराट की वापसी हुई, लेकिन विराट ने सीरीज के पहले मुकाबले निजी कारणों के चलते हिस्सा नहीं लिया. वह जब चहा रहे टीम से अंदर-बाहर हो जा रहे हैं.
2. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से टी20 क्रिकेट नहीं खे ल रहे थे. उनकी गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादवा को कप्तान बनाया गया. जबकि वनडे सीरीज में केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. मानों ऐसा कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से कप्तानी करने से मना कर दिया हो.
जब उनका मन किया तो वह अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी करने आ गए और कप्तान की भूमिका निभाई. बता दें कि रोहित शर्मा के रेस्ट लेने पर फैंस ने सवाल खड़े कर दिए थे. क्योंकि एक इंटरनेशनल खिलाड़ी टी20 विश्व कप से पहले टीम से ज्यादा अंदर-बाहर नहीं रह सकता था. जिसका बुरा असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ता है.
3. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में आखिरी नाम घातक ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का है. पांड्या विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो हो थे. तब से बाहर चल रहे हैं. उन्हें अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया खेली गई टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. लेकिन वह आगामी आईपीएल सीजन के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. हार्दिक अब आईपीएम में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए ही नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: घातक फॉर्म में लौटा रोहित-विराट का सबसे बड़ा दुश्मन, नाम से ही भारतीय फैंस को होती है जलन