रणजी में हुआ कमाल, 10वें और 11वें नंबर के गेंदबाजों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दोनों ने शतक ठोक सजदे में झुकाई दुनिया

Published - 27 Feb 2024, 09:51 AM

team-india-players-tanush-kotian-and-tushar-deshpande-hit-centuries-at-number-10-and-11-in-ranji-tro...

Team India: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) खेली जा रही है. फिलहाल देश का यह घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट सीजन अपने अंतिम चरण पर है. लेकिन, हर दिन एक ना एक खिलाड़ी अपने नए-नए कारनामों की वजह से चर्चाओं बना हुआ है. हम ऐसा किसलिए कह रहे हैं, इसका खुलासा भी कर ही देते हैं. हाल ही में टीम इंडिया के दो गेंदबाजों ने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींच लिया है. 10वें और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इन दोनों खिलाड़ियों ने शतक ठोक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आखिर कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी, आइये जानते हैं.

Team India: 10वें और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर ठोका शतक

दरअसल यहां हम जिन दो टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे हैं. बता दें कि मुंबई के तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे दोनों ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में इतिहास रच दिया है. तनुश और तुषार दोनों ने दसवें विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ साझेदारी करते हुए शतक बनाए. यह दोनों खिलाड़ियों का पहला प्रथम श्रेणी शतक था. दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी की और बड़ौदा टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

तनुश कोटियन 120 और तुषार ने 123 रन की पारी खेली

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/c7e4ab169f63c8c3791a5736b926113d38ebcef87cd8b1a3389a4b65f016eb04.jpeg

दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तनुश कोटियन ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना निजी शतक पूरा किया. वह 129 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 120 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तुषार देशपांडे ने 112 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शतक लगाया. वह अंततः 129 गेंदों में 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 123 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने दसवें विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी की. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई साझेदारी ने टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता का ध्यान जरूर खींचा होगा.

दोनों खिलाड़ियों का पहला शतक

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे दोनों का यह पहला शतक है. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर तनुष इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. लेकिन यह पहली बार है जब वह तीन अंकों की दौड़ तक पहुंचे हैं. दूसरी ओर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज देशपांडे ने इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केवल एक अर्धशतक बनाया था.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा

बता दें कि रणजी ट्रॉफी और भारतीय प्रथम श्रेणी (Ranji Trophy 2023-24) क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी टीम के 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने एक ही पारी में शतक लगाया है. वही इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए (Team India) ये कारनामा दूसरी बार है. इससे पहले सिर्फ दो टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने ये कारनामा किया था. 1946 में सरे के खिलाफ तीन दिवसीय मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के चंदू सरवत ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की और नाबाद 124 रन बनाए. उस पारी में बनर्जी ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी की और 121 रन बनाकर आउट हो गए.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली, इस दिग्गज ने खुलासा कर RCB फैंस को दिया बड़ा झटका

Tagged:

team india Ranji trophy tanush kotian Tushar Deshpande Ranji Trophy 2023-24
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर